गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नगर, घायल हुआ युवक, गंभीर स्थिति में रेफर ..
उसे घेर लिया तथा सभी मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें भागने के क्रम में उसकी पीठ में एक गोली लग गयी है. उधर, इलाज कर रहे चिकित्सक अनिल सिंह ने बताया कि, युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
- शाम 8 बजे की है घटना, पुराना विवाद है वजह.
- पीठ में फंसी है गोली, इलाज लिए वाराणसी रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का परिसदन रोड शुक्रवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जहां नामजद अभियुक्त के द्वारा एक युवक को गोली मार दी गई. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसका उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पीपरपांती रोड के रहने वाले अमन राज (18 वर्ष), पिता-स्वर्गीय मनोज कुमार जिला अतिथिगृह की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त उन्हें गोली मार दी गयी.
अपने बयान में युवक ने बताया कि, पीपरपांती रोड के रहने वाले फरहान फरीदी तथा विष्णु विश्वकर्मा के साथ उसका पुराना विवाद है. उसी बात को लेकर दोनों ने शुक्रवार की शाम को तीन-चार अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा सभी मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें भागने के क्रम में उसकी पीठ में एक गोली लग गयी है. उधर, इलाज कर रहे चिकित्सक अनिल सिंह ने बताया कि, युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
Post a Comment