Header Ads

शहरी जलापूर्ति पाइप में लीकेज, मॉडल थाना के पास जल-जमाव ..

लीकेज होने के कारण नगर के मॉडल थाना के समीप सड़क पर जलजमाव जैसा नजारा पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि, जब वॉटर सप्लाई टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ा जा रहा है. उस वक्त कई जगहों पर पाइप में लीकेज होने के कारण पानी निकल कर सड़कों पर बहने लग रहा है. 
जलजमाव से होकर गुजरते लोग

- अन्य जगहों पर भी लीकेज की सामने आ रही बात
- नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा जल्द ही किया जाएगा दुरुस्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर को शुद्ध जलापूर्ति के लिए चल रही अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप के कारण जहां नगर के सभी वार्डों में सड़कों को तोड़ दिया गया है. वहीं, वॉटर सप्लाई के पाइपों में लीकेज की वजह से भी लोगों को समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है. जलापूर्ति पाइप में लीकेज होने के कारण नगर के मॉडल थाना के समीप सड़क पर जलजमाव जैसा नजारा पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि, जब वॉटर सप्लाई टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ा जा रहा है. उस वक्त कई जगहों पर पाइप में लीकेज होने के कारण पानी निकल कर सड़कों पर बहने लग रहा है. मॉडल थाना के समीप भी इसी प्रकार की लीकेज के कारण पानी निकल कर सड़कों पर बह रहा है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है.


संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, पहले तो यह मालूम ही नहीं चल पा रहा था कि, पानी आ कहां से रहा है बाद में काफी प्रयास के बाद समस्या को चिन्हित कर लिया गया है तथा वुडको के पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.



















No comments