Header Ads

चोरी करने घर मे घुसा था युवक, भागने के क्रम में दो मंजिला छत से गिरा ..

खटपट की आवाज से गृहस्वामी की आंख खुल गई. जब उन्होंने घर में चोर को देखा तो शोर मचाने लगे. जिसके बाद छोड़ डर के मारे छत के रास्ते भागने की कोशिश में लग गया लेकिन, छत से गिरने के कारण वह घायल हो गया.

- फ्रैक्चर हो गया है पैर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.
- नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर में हुई घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट मोहल्ले के गली नंबर छह में एक घर में चोरी कर भाग रहा चोर छत से गिरकर घायल हो गया. बाद में लोगों द्वारा पुलिस को फोन कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर मोहल्ले के रहने वाले राजेन्द्र कुमार सिंह के घर में बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव के निवासी निखिल कुमार (18 वर्ष) नामक चोर घुस गया. बताया जा रहा है कि, वह चोरी कर ही रहा था तभी खटपट की आवाज से गृहस्वामी की आंख खुल गई. जब उन्होंने घर में चोर को देखा तो शोर मचाने लगे. जिसके बाद छोड़ डर के मारे छत के रास्ते भागने की कोशिश में लग गया लेकिन, छत से गिरने के कारण वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि, उसका एक पैर टूट गया है. बाद में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने उक्त चोर को अपनी अभिरक्षा में ले जाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि, उसके शरीर पर जख्म के कई निशान बने हुए हैं अपुष्ट सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ हो सकता है पकड़े जाने पर लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे छत से फेंक दिया.

हालांकि, पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, छत से गिरने के बाद वह सीधे जमीन पर न गिर कर पहले टीन की शेड पर गिरा जिसके कारण उसका केवल पैर फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, अन्य जख्मों के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि, जख्मी युवक की मां ने बताया है कि एक दिन पूर्व बंदर के काटने से उसे यह सब जख्म हुए हैं.



















No comments