Header Ads

बक्सर में दोहराई गई हैदराबाद की घटना, दुष्कर्म कर युवती को मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया ..

लड़की के साथ दुष्कर्म तो हुआ है लेकिन, हालांकि यह कहना मुश्किल है कि, उसके साथ गैंगरेप हुआ है अथवा किसी एक व्यक्ति द्वारा उसका बलात्कार किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट को देखने के पश्चात बलात्कार की पुष्टि हो रही है. 

- घटना के बाद जांच को स्वयं पहुंचे पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा.
- बुलाई जाएगी एफएसएल की टीम होगी मामले की गहन जांच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में मिली लड़की की लाश मामले में दुष्कर्म तथा उसके बाद हत्या की पुष्टि हो गई है. बताया जा रहा है कि, पहले उसके साथ बलात्कार किया गया फिर उसे नजदीक से गोली मारी गई है.

चिकित्सक बीएन चौबे ने बताया कि, जो लाश मिली है वह किसी लड़की की है तथा उसकी उम्र 20 वर्ष से कम है. उन्होंने बताया कि, युवती अच्छे तरीके से तैयार होकर मौके पर पहुंची थी क्योंकि, उसकी सैंडल उसके पैर में ही लगी हुई है. नाखून भी ताजा-ताजा रंगे हुए हैं. यह सब बातें इंगित करती है कि, लड़की की हत्या हुई है. लेकिन, गोली मारकर तथा जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी हुई है. लड़की के साथ दुष्कर्म तो हुआ है लेकिन, हालांकि यह कहना मुश्किल है कि, उसके साथ गैंगरेप हुआ है अथवा किसी एक व्यक्ति द्वारा उसका बलात्कार किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट को देखने के पश्चात बलात्कार की पुष्टि हो रही है. साथ ही यह भी स्पष्ट हो रहा है कि, युवती या तो अविवाहित होगी या उसका अभी-अभी विवाह हुआ होगा.

दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. मामले की जांच करने खुद आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने एक-एक पहलुओं पर बारीकी से जांच की तथा मातहतों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की. एसपी ने एक बात और स्पष्ट कर दी है कि, बक्सर से गायब हुई किशोरी से इस लाश का कोई संबंध नहीं है.


 वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि, मामले की जांच को लेकर एफएसएल की टीम बुलाई गई है जो कि, घटनास्थल पर मिले प्रमाणों के आधार पर अपनी जांच पूरी करेगी.
















No comments