Header Ads

नामांकन के लिए चल रहा अनशन आश्वासन के बाद हुआ समाप्त ..

24 घंटे से अधिक अनशन किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य नवीन कुमार के द्वारा लिखित तौर पर आश्वासन दिया गया कि, 159 सीटों पर विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश अनुसार नामांकन लिया जाएगा. 

- एमवी कॉलेज में नामांकन नहीं होने के कारण आक्रोशित हैं छात्र.
- प्रशासन से मिला लिखित आश्वासन, एसडीएम ने प्राचार्य को दिया निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में एनएसयूआई के द्वारा आमरण अनशन एवं तालाबंदी की गई थी. जिसमें आमरण अनशन में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी एवं अंकित मिश्रा ने 24 घंटों से अधिक समय तक भूखे रहकर स्नातक प्रथम वर्ष में छात्रों के नामांकन की मांग उठाई थी. उन्होंने कहा कि, स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को नामांकन नहीं मिल सका है. इसके कारणों का भविष्य अधर में है. ऐसे में प्रधानाचार्य को जहां छात्रों की मदद करनी चाहिए वहीं, वह मनमानी भरा रवैया अपना रहे हैं. 

24 घंटे से अधिक अनशन किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य नवीन कुमार के द्वारा लिखित तौर पर आश्वासन दिया गया कि, 159 सीटों पर विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश अनुसार नामांकन लिया जाएगा. छात्रों से यह भी कहा कि, प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्र कुलपति से मिलकर अपनी बात रखें. इसके पश्चात अनुषण को समाप्त कर दिया गया मौके पर प्रिय प्रकाश तिवारी उर्फ सौरभ तिवारी, विकास पांडेय, मनु ओझा, नागेश कुमार, विशाल खरवार, मोहम्मद आसिफ, अंकित पांडेय, अभिषेक चौबे, रवि पांडेय, पिंटू पांडेय, सुजीत सिन्हा निक्कू पटेल, उत्कर्ष तिवारी, उज्जवल तिवारी समेत कई छात्र मौजूद थे.
















No comments