Header Ads

"साहब" की फटकार के बाद के बाद तेज हुई जाँच, "बिछिया" ने मामले को उलझाया ..

स्वयं मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तथा मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दोबारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

- डीएम एसपी ने दोबारा पहुंचकर की घटनास्थल की जाँच
- मामले को लेकर संयम बरतने की अपील.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के पास लाश मिलने के बाद राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. मामले की गूंज जिला से निकलकर राज्य की राजधानी तक पहुंच गई. मामले में कई राजनीतिज्ञों ने भी सवाल उठाए हैं. बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मामले में दुख व्यक्त किया है. जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने मामले की तीखी भर्त्सना की है. कांग्रेस नेता टीएन चौबे ने मामले का शीघ्र उद्भेदन करने की मांग की है. वहीं, महिला विकास मंच के सदस्यों ने भी मामले की जांच करने तथा इस घटना के विरोध में बुधवार को एक विरोध मार्च निकालने के भी बात कही है.

साहब की फटकार के बाद तेज हुई मामले में जांच की रफ्तार:

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तथा मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दोबारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया के समक्ष वस्तुस्थिति को रखा.

शव के पास से मिला अधजला बैग, अंदर मिली बिछिया:

जांचोपरांत पाया गया कि, युवती के पास एक बैग है. उस बैग में एक बिछिया भी मिला है बताया जा रहा है कि, बिछिया बैग के अंदर एक छोटे बॉक्स में रखा हुआ है. जिससे कि यह माना जा रहा है कि, वह उसे गिफ्ट दिया गया होगा, जिसे उसने सहेज कर अपने पास रखा है. यह पूछे जाने पर कि क्या बिछिया मिलने का यह तात्पर्य है कि, युवती शादीशुदा थी? एसपी ने कहा कि, बिछिया बैग से मिली है. ऐसे में यह कहना संभव नहीं है.

 24 घंटे के अंदर मामले के कारणों का खुलासा करने का दावा:

बलात्कार होने की बात पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि, मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम बक्सर पहुंचने वाली है. इसके बाद वह अपनी जांच शुरू करेगी. दूसरी तरफ उन्होंने यह भी बताया कि, हत्या के कारणों का खुलासा अगले 24 घंटे में कर लिया जाएगा.

उधर जिलाधिकारी ने मामले को लेकर सभी को संयम बरतने तथा प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, यह घटना अपने आप में बेहद दुखद है तथा जल्द से जल्द इस घटना से जुड़े सवालों का हल ढूंढ निकाला जाएगा तथा दोषियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

पैर में पड़ी गुलाबी सैंडल, नाखून पर लाल नेल पॉलिश, नजदीकी की ओर कर रही इशारा

युवती की लाश लगभग 70 फीसद तक जल चुकी है हालांकि, शरीर के कुछ हिस्से अभी भी सुरक्षित हैं, जिनके आधार पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मृतका की पहचान करने की कोशिश कर करेगी. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर जो भी प्रमाण मिले हैं वह यह इशारा कर रहे हैं कि, मृतिका को किसी नजदीकी ने ही गोली मारी है. बताया जा रहा है कि, मृतका ने गुलाबी रंग की नई सैंडल पहन रखी है. इसके अलावे उसके नाखून पर ताजा-ताजा लाल नेल पॉलिश पाया गया है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि, युवती हत्या के समय किसी अपने के साथ ही थी. जिसने मौका देख कर पहले उसे गोली मार दी और बाद में हत्या के साक्ष्यों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया.

गुमशुदा किशोरी के परिजनों ने शव का किया मुआयना, पहचान से किया इनकार

नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गायब हुई एक किशोरी के परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम में पहुंचकर शव की शिनाख्त की हालांकि, उन्होंने उसकी पहचान से इनकार किया.

बक्सर पहुंची एफएसएल की टीम, जांच हुई शुरू:

 बताया जा रहा है कि रात तकरीबन 10:30 बजे एफएसएल की टीम बक्सर पहुंच चुकी है तथा मामले की जांच में जुट गई है. टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के साथ-साथ युवती के शव का भी निरीक्षण कर रही है.
















No comments