Header Ads

बाज़ार समिति रोड: नौसिखियों के फेर में लटक गया सड़क निर्माण का कार्य ..

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, दिसंबर माह के अंत तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए एजेंसियों के चयन के पश्चात निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी. जिसके बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना है.

- नगर के अंबेडकर चौक से बाजार समिति रोड होते हुए नया बाजार होना है सड़कों का चौड़ीकरण.
- टेंडर की प्रक्रिया रद्द होने के कारण बढ़ा दी गई है कार्य शुरू होने की तिथि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाजार समिति सड़क के निर्माण पर एक बार फिर ग्रहण लग निविदा की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण काम शुरू होने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, पिछले दिनों हुई टेंडर प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर नई तिथि और टेंडर होने के पश्चात कार्य शुरू कराया जाएगा. ऐसे में अब यह संभावना जताई जा रही है कि, सड़क निर्माण के कार्य की शुरुआत जनवरी माह में ही हो सकेगी.

नौसिखए निर्माण एजेंसी को नहीं मिला टेंडर:

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भरत लाल के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए आमंत्रित टेंडर में जिन आठ निर्माण एजेंसियों के द्वारा आवेदन दिया गया था उन सभी एजेंसियों का कार्यानुभव कम होने अथवा आवश्यक कागजातों के ना होने के कारण उनका चयन नहीं किया जा सका, जिसके कारण टेंडर रद्द करना पड़ा।अब विभागीय निर्देश के आलोक में विगत 30 नवंबर को टेंडर की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसके बाद कागजातों के सत्यापन के पश्चात वित्तीय स्वीकृति के बाद ही किसी भी एजेंसी को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी. जिसके बाद संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, दिसंबर माह के अंत तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए एजेंसियों के चयन के पश्चात निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी. जिसके बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना है.


अम्बेडकर चौक से लेकर नया बाज़ार तक चौड़ी होगी सड़क:

बता दें कि, पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत योजना के अंतर्गत नगर के अंबेडकर चौक से लेकर बाजार समिति रोड होते हुए नया बाजार तक तकरीबन साढे़ 5 मीटर चौड़ी सड़क के साथ-साथ नाली निर्माण की योजना भी प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि, सड़क के चौड़ी हो जाने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी बताया कि, सड़क की चौड़ाई और बढ़ाई जाती तो और भी बेहतर होता.
















No comments