दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद अब इटाढ़ी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात ..
पुलिस जहां अभी युवती के शव बरामदगी के मामले को सुलझाने में लगी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ डीजीपी के पैतृक गांव गेरुआबांध के समीप तीन की संख्या में अज्ञात अपराध कर्मियों ने एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत 25 हज़ार रुपये नगद की छिनतई ही कर ली है.
- डीजीपी के पैतृक गांव के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने दिया घटना को अंजाम
- बक्सर से अपने गांव जिगना लौट रहा था युवक, छीन लिए बाइक, रुपये और मोबाइल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गाँव युवती की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले का पुलिस अभी तक उद्भेदन तो नहीं कर पाई है. इसी बीच एक अन्य वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस जहां अभी युवती के शव बरामदगी के मामले को सुलझाने में लगी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ डीजीपी के पैतृक गांव गेरुआबांध के समीप तीन की संख्या में अज्ञात अपराध कर्मियों ने एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत 25 हज़ार रुपये नगद की छिनतई ही कर ली है.
मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें बताया गया है कि, स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी गोपाल जी मिश्रा के पुत्र दीपक मिश्रा रात तकरीबन 8 बजे बक्सर से अपने गांव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान गेरुआबांध गांव से 100 मीटर की दूरी पर मृत नाहर के समीप तीन की संख्या में खड़े अपराधियों ने पहले उन्हें हाथ का इशारा बाइक को रुकवाया और जैसे ही उन्होंने बाइक को रोका अपराधियों ने हथियार फिर आकर उनकी जेब में रखे 25 हज़ार रुपये, मोबाइल और बाइक ले ली. बाद में दीपक किसी तरह गेरुआबांध पहुंचे और स्थानीय निवासी मनोज पांडेय से घटना के संदर्भ में अपनी आपबीती सुनाई. जिसके उन्होंने एसडीपीओ सतीश कुमार को फोन किया जिसके बाद इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. हालांकि सुबह तक मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करा ली गई है. लेकिन अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
Post a Comment