Header Ads

वीडियो: दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में अपने बयान पर कायम है चिकित्सक ..

प्रारंभिक तौर पर जो साक्ष्य मिले हैं उसके आलोक में यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि, युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, यह बलात्कार सामूहिक है अथवा नहीं यह नहीं कहा जा सकता. 
- कहा, युवती के साथ पहले हुआ दुष्कर्म फिर कर दी गई है हत्या
- शव के अवशेष को जांच के लिए भेजा गया है पटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुड़ा गांव में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस चाहे अलग-अलग दावे करें. लेकिन पोस्टमार्टम की टीम में शामिल चिकित्सक ने एक बार फिर अपने बयान को दोहराते हुए इस मामले को हैदराबाद में हुए दुष्कर्म तथा हत्या मामले से जोड़ दिया है. उन्होंने अपने बयान में एक बार फिर साफ किया है कि, युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तथा बाद में साक्ष्य को छुपाने की नियत से उस पर पेट्रोल डालकर उसके सबको जला दिया गया. 

चिकित्सक डॉ. बी.एन.चौबे ने बताया की प्रारंभिक तौर पर जो साक्ष्य मिले हैं उसके आलोक में यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि, युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, यह बलात्कार सामूहिक है अथवा नहीं यह नहीं कहा जा सकता. उन्होंने बताया कि बलात्कार जैसे मामलों की पुष्टि के लिए की जाने वाली जांच घटना के तकरीबन 6 घंटे तक किए जाने पर पूरी तरह प्रमाणिक होती है. हालांकि, उसके बाद भी विभिन्न जांचों के द्वारा घटना को प्रमाणित किया जा सकता है.

उन्होंने बताया की युवती के शव के अवशेषों को स्वैप जांच के लिए पटना भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अगले 48 घंटों के भीतर आ सकती है. जिसके बाद यह पूरी कागजी तौर पर भी प्रमाणित हो जाएगा कि, युवती की हत्या से पूर्व उसका बलात्कार किया गया है.

देखें वीडियो: 

















No comments