Header Ads

वीडियो: युवती हत्याकांड में साक्ष्यों के नष्ट होने की आशंका, जवाब नहीं दे सके डीआइजी ..

डीआइजी इस सवाल में घिर गए तथा उन्होंने तथा उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं सूझा. हालांकि, डी.आई.जी. ने इन तमाम बातों से इनकार करते हुए इस बात से भी इनकार किया है कि, युवती के साथ रेप की घटना हुई है. 

- एफएसएल की टीम ने एकत्र किए नमूने.
- घटनास्थल की नहीं हुई बैरिकेडिंग, साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गाँव के बधार में युवती की नृसंश हत्या मामला अभी भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. मामले की जांच के लिए बक्सर पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने मौका-ए-वारदात से कई तरह के नमूने एकत्रित किए हैं जिसके आधार पर मामले की तहकीकात चल रही है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर शाहाबाद रेंज के डी.आई.जी. राकेश राठी और बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी पहुँच गए तथा घटना स्थल का जायजा लिया. डीआईजी राकेश राठी ने बताया कि, एफएसएल की टीम साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नहीं हुआ है घटनास्थल की घेराव,  सवालों में घिर गए डी.आई.जी:

एक तरफ जहाँ मामले के उद्भेदन कि तमाम कोशिशें जारी हैं वहीं, चौंकाने वाला मामला यह है कि, जिस जगह पर यह घटना हुई है उस जगह की पहले से कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि, साक्ष्यों से छेड़छाड़ हो सकती है. डीआइजी इस सवाल में घिर गए तथा उन्होंने तथा उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं सूझा. हालांकि, डी.आई.जी. ने इन तमाम बातों से इनकार करते हुए इस बात से भी इनकार किया है कि, युवती के साथ रेप की घटना हुई है. वहीं, डीआईजी ने यह जरूर कहा है कि साक्ष्य लिया जा रहा है और जांच की जा रही है उसके उपरांत जो कुछ भी सामने आएगा उसके आधार पर ही कुछ कह पाना संभव हो पाएगा.

देखिये वीडियो: 
















No comments