Header Ads

कुकुढ़ा हत्याकांड मामले में चौतरफा आक्रोश, बक्सर बंद का आह्वान ..

आखिरकार घटना कैसे हुई इसका उद्भेदन पुलिस प्रशासन को तह तक पहुंच कर करना होगा. साथ ही यह भी प्रयास करना होगा कि, इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो ताकि जनता का आक्रोश शांत हो जाए. साथ ही उन्होंने सरकार से भी महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर होकर कड़े कानून बनाने की मांग की.

- विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से निकाला आक्रोश मार्च, पुतला दहन कर जताया विरोध.
- आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखने की कही गई बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में युवती के साथ कथित बलात्कार तथा हत्या मामले को लेकर बक्सर में लोगों का आक्रोश चरम पर है. बक्सर में विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने ढंग से सड़कों पर आक्रोश प्रदर्शित करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग के साथ साथ गुरुवार को बक्सर बंद का भी आह्वान किया. वहीं बैठक के दौरान भी घटना की निंदा की गई.


कल बक्सर बंद रहेगा:

सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में युवाओं के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर हत्यारों की अति शीघ्र गिरफ्तारी तथा मामले का उद्भेदन करने की मांग प्रशासन से की गई. उधर, युवाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय किला मैदान से एक आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मॉडल थाना के समीप पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. जहां आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे संदीप ठाकुर, रवि यादव तथा संचालन कर रहे आशुतोष दुबे, वैभव सिन्हा ने लोगों को उस घटना से अवगत कराते हुए बक्सर बंद में समर्थन मांगा. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि, बंद के दौरान सभी आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं बंद कराई जायेंगी. इस दौरान प्रभाकर मिश्रा, रिंकू यादव, तुषार विजेता, विवेक केशरी, अनुराग त्रिवेदी, मोहित यादव, राजेश शर्मा, डॉ. ह्रींगमणि देवी, श्यामा श्री चंद्रा, रंजना आनंद, विवेक कुमार, महिला विकास सेवा संस्थान के गोविंद जायसवाल, संस्थान के नगर अध्यक्षा शिल्पी देवी रीना देवी समेत कई महिलाओं ने भी उनकी बातों का समर्थन किया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रख्यात साहित्यकार कुमार नयन ने भी इस घटना के तीव्र भर्त्सना की तथा उन्होंने हत्यारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर चंदन सर्राफ, भोला उपाध्याय, जितेश दूबे, मिक्की पांडेय, सतीश पांडेय, छोटू सिंह, मुकेश यादव, हिमांशु यादव, विक्की कुमार, सोनू चौबे, चंद्रभूषण ओझा, धनजी सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.


राजद ने फूँका मुख्यमंत्री का पुतला: 

राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ बबलू यादव के नेतृत्व में स्थानीय अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिस तरह से आए दिन बिहार में बलात्कार, गैंग रेप, हत्या, लूट, डकैती हो रही है. वहीं, नीतीश कुमार जी अपनी कुर्सी बचाने के फेर में अपराधियों बलात्कारियों को संरक्षण दे रहे हैं. इस तरह की घटना पर कार्यवाही हुई होती तो बक्सर के कुकुढ़ा में हुई घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि, आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में राजेश मंडल, मोहित यादव, प्रेम यादव, अजीत यादव, देवेंद्र सिंह, त्रिलोकी खरवार, विवेक कुमार, ओम प्रकाश, माली सुरेंद्र, यादव राजा खान, विकास यादव, सत्येंद्र आजाद, जितेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाने की माँग:

कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में मृत युवती की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, यह घटना अति संवेदनशील एवं हृदय विदारक है. सुनसान जगह पर अधजली लाश मिलने की घटना ने पूरे जिले वासियों को झकझोर दिया है. आखिरकार घटना कैसे हुई इसका उद्भेदन पुलिस प्रशासन को तह तक पहुंच कर करना होगा. साथ ही यह भी प्रयास करना होगा कि, इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो ताकि जनता का आक्रोश शांत हो जाए. साथ ही उन्होंने सरकार से भी महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर होकर कड़े कानून बनाने की मांग की.

राकांपा की ने की निंदा, कहा - अपराधी को बीच चौराहे पर दी जाए सज़ा:

ब्रह्मपुर प्रखंड के देवकुली गांव में राकांपा की एक बैठक जिला अध्यक्ष डा.सुभाष चन्द्र ओझा की अध्यक्षता में हुई. कुकुढा गांव में लड़की का जला हुआ शव मिलने पर की घटना की निंदा की गयी. अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष डा. सुभाष चन्द्र ओझा ने कहा कि बक्सर जिला में अपराध का ग्राफ बढ गया है सरकार इस पर लगाम लगाने में असफल है. लड़की के साथ रेप कर के कनपटी में गोली मारना और लाश को जला देना इससे बड़ा शर्मनाक और क्या होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा की जिला में तक महिलाओं के साथ इस तरह की लगभग 18 से भी ज्यादा घटनाएं हो चुकी है. प्रशासन अभी तक कुछ भी नहीं कर पायी है. यदि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो राकांपा जिला में जन आन्दोलन चलायेगी. उपाध्यक्ष मंजर आलम ने कहा कि, ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सरकार को आमजनता के समक्ष चौक चौराहे पर गोली मार देना चाहिए.अपराध स्वयं बन्द हो जायेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, शिवनन्दन ठाकुर, गोखुला तिवारी, आशा देवी, शिव नाथ राम, शनि ओझा, संतोष ओझा समेत कई लोग उपस्थित रहे.


कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च: 

घटना को लेकर कांग्रेस तथा एनएसयूआई के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा कर रहे थे. इस दौरान सभी ने एक स्वर में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग जिला प्रशासन से की.

















No comments