Header Ads

बड़ी खबर: शराब लदी गाड़ी का पीछा कर रहे एसआई सड़क हादसे में शहीद ..

उसी वक्त नावानगर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के पास एक स्पीड ब्रेकर पर गश्ती वाहन के उछल जाने से एसआई सड़क पर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल बिक्रमगंज अस्पताल रेफर किया गया जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 


- नावानगर थाना क्षेत्र की है घटना.
- स्थानीय थाने में एसआई के पद पर कार्यरत हैं अजय सिंह.

बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर नावानगर थाना क्षेत्र में तैनात एसआई की सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि देर रात तकरीबन 9:00 बजे वह गश्ती दल के साथ शराब से लगी एक वाहन का पीछा कर रहे थे. उसी वक्त नावानगर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के पास एक स्पीड ब्रेकर पर गश्ती वाहन के उछल जाने से एसआई सड़क पर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल बिक्रमगंज अस्पताल रेफर किया गया जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 

मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि, एसआई मधेपुरा के रहने वाले थे तथा पिछले 8 माह से थाने में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उधर, घटना के बाद पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.
















No comments