Header Ads

डुमरांव के अजय को मिला सामाजिक योद्धा सम्मान अवार्ड ..

इसी बीच आरा के जगदीशपुर टाउन हॉल में एंटी करप्शन ऑफ इंडिया नामक संस्था के तत्वधान में गंगा बचाओ ट्रस्ट के द्वारा प्राप्त सामाजिक योद्धा सम्मान अवार्ड लेकर अपने घर पहुंचे अजय को लोगों के द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला लगातार जारी है.

- सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं डुमराँव के अजय.
- डुमरांव की गलियों में बीता है बचपन, उपलब्धि पर लोगों ने जताई खुशी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती इस बात को अक्षर से साबित कर रहे हैं जिले के डुमरांव के रहने वाले अजय कुमार. बहुत ही कम उम्र में अजय ने समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. अजय के सामाजिक कार्यों को लेकर उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा है. इसी बीच आरा के जगदीशपुर टाउन हॉल में एंटी करप्शन ऑफ इंडिया नामक संस्था के तत्वधान में गंगा बचाओ ट्रस्ट के द्वारा प्राप्त सामाजिक योद्धा सम्मान अवार्ड लेकर अपने घर पहुंचे अजय को लोगों के द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्हें यह उपलब्धि केवल 18 साल की उम्र में प्राप्त हुई है. 

पढ़ाई के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना, सर्व शिक्षा अभियान के तहत दलित बस्तियों में मुफ्त शिक्षा तथा पाठ्य सामग्री का वितरण करना, जल संरक्षण अभियान के तहत अव्यवस्थित नलों को व्यवस्थित कर जल की बर्बादी को रोकना, स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वस्थ रहने और परिवेश को साफ रखने का संदेश देते हैं.

अजय कुमार डुमरांव प्रखंड के लखनडिहरा पंचायत के अरैला गांव के निवासी हैं तथा पैक्स अध्यक्ष रह चुके बृजन राय के चार पुत्रों में सबसे छोटे हैं. बचपन से ही वह पूरे परिवार के साथ डुमराँव के दक्षिण टोला स्थित डुमरेजनी रोड में अवस्थित घर मद रहते हैं. उनकी उपलब्धि पर उनको जानने वाले स्थानीय निवासी फूले नहीं समा रहे.
















No comments