Header Ads

ट्रेन से गिरकर महिला की मौत, साढ़े पाँच घंटे तक एम्बुलेंस इंतजार में तड़पता रहा घायल ..

घटना दोपहर 2 बजे की है. एंबुलेंस नहीं मिलने के शाम साढ़े सात बजे तक नहीं ले जाया जा सका था. घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे जीआरपी के पुलिसकर्मी ने बताया कि, उसने एंबुलेंस को लेकर अस्पताल के कई अधिकारियों को भी फोन किया लेकिन, उन्होंने कोई सार्थक पहल नहीं की.


- बरुना-बक्सर के बीच में ट्रैक के समीप से मिले थे दोनों.
- ट्रेन से गिरकर घायल होने की जताई जा रही आशंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बदहाली की कहानी लिखने में ना सिर्फ सरकारी तंत्र बल्कि, उसके लापरवाह चिकित्सकों तथा पदाधिकारियों का भी हाथ है एक तरफ इस अस्पताल में कोई चिकित्सक ड्यूटी नहीं करना चाहता वहीं, दूसरी तरफ प्रबंधन का यह हाल है इलाज कि, अभाव में तड़प रहे रोगी की जरूरतों को भी पूरा नहीं किया जा सकता. ऐसे में रोगियों के समक्ष तड़प-तड़प कर मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता.

इसी तरह का एक मामला उस वक्त सामने आया जब दानापुर-बक्सर रेलखंड के बरुना बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक के समीप संदेहास्पद परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल एक महिला तथा एक पुरुष को बरामद किया गया, जिन्हें जीआरपी के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं, पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.  घटना दोपहर 2 बजे की है. हालांकि, एंबुलेंस नहीं मिलने के शाम साढ़े सात बजे तक नहीं ले जाया जा सका था. घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे जीआरपी के पुलिसकर्मी ने बताया कि, उसने एंबुलेंस को लेकर अस्पताल के कई अधिकारियों को भी फोन किया लेकिन, उन्होंने कोई सार्थक पहल नहीं की.

इस संदर्भ में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अमलेश ने बताया कि दोपहर तकरीबन 2:00 बजे एक महिला एवं पुरुष को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया था जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया वहीं पुरुष की प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. हालांकि, एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण उसे भेजा नहीं जा सका. शाम साढ़े सात बजे जब मीडिया कर्मियों ने इस पर सवाल उठाया तो उन्होंने इस संदर्भ में सदर अस्पताल प्रबंधक से बात की तथा उनसे एंबुलेंस भेजने का अनुरोध किया. उधर, पत्रकारों द्वारा भी अस्पताल प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने जल्द ही एंबुलेंस भेजने की बात कही. रात तकरीबन 8:00 बजे एंबुलेंस अस्पताल में पहुंची और घायल युवक को भेजा जा सका.

मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना मिली थी कि बरुना- बक्सर के बीच ट्रैक के किनारे एक महिला तथा एक पुरुष घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से उठाया तथा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. महिला की उम्र 30 वर्ष तथा पुरुष की उम्र 35 वर्ष है.  पुरुष असम के रहने वाले मनोज तांती हैं. माना जा रहा है कि, दोनों ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे. घायल के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
















No comments