Header Ads

चल रहा है एचडीएफसी का लोन मेला ..

बताया कि, लोगों के मन में सदैव यह भ्रांति होती है कि, बैंक से लोन लेने के लिए काफी कानून कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है. लेकिन एचडीएफसी बैंक लोगों के इस भ्रांति को दूर करते हुए उन्हें ऋण प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है. 

- ब्रह्मपुर में आयोजित है दो दिवसीय लोन मेला.
- दो दिवसीय मेले के पहले ही दिन लाभान्वित हुए सैकड़ों लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के ब्रह्मपुर में दो दिवसीय लोन मेले का आगाज हो गया. लोन मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह ने किया. जानकारी देते हुए एचडीएफसी बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक जयप्रकाश पाठक ने बताया कि, बैंक के द्वारा लोगों को ट्रैक्टर लोन, बाइक लोन, बिजनेस लोन, किसान लोन एवं कार लोन प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने लोन मेले का लाभ उठाया.

सहायक शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक का लक्ष्य है कि, लोन मेले के दौरान न्यूनतम कागजी कार्रवाई करते हुए अधिकतम लोगों को ऋण प्रदान किया जाए. सहायक शाखा प्रबंधक ने बताया कि, लोगों के मन में सदैव यह भ्रांति होती है कि, बैंक से लोन लेने के लिए काफी कानून कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है. लेकिन एचडीएफसी बैंक लोगों के इस भ्रांति को दूर करते हुए उन्हें ऋण प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है. 

मौके पर उनके अतिरिक्त शाखा प्रबंधक परिमल कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, सूर्य भूषण सिंह, आशुतोष कुमार, सुनील कुमार, आदित्य, गोवर्धन, आनंद, विशाल, अंकित समेत कई बैंक कर्मी मौजूद थे.
















No comments