Header Ads

बिहार बंद की पूर्व संध्या पर राजद समेत बंद समर्थक दलों ने निकाला मशाल जुलूस ..

मशाल जुलूस के दौरान बंद समर्थकों ने नगर के लोगों से भी बंद में उनका समर्थन मांगा. बंद समर्थकों ने कहा कि एनआरसी तथा सीएए दोनों देश विरोधी कानून हैं. सरकार इस तरह के कानून को लाकर देश को बांटना चाहती है. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

- राजद रालोसपा समेत बंद समर्थक दलों के कार्यकर्ता हुए शामिल
- नगर के लोगों से मांगा बंद का समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद तथा अन्य विपक्षी दलों द्वारा शनिवार को आयोजित बिहार बंद की पूर्व संध्या पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में नगर के किला मैदान से एक मशाल जुलूस निकाला गया. यह मशाल जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः किला मैदान में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान जहां राजद जिलाध्यक्ष में बिहार बंद को पूर्ण सफल बनाने की बात कार्यकर्ताओं से कही वहीं, लोगों का बजी समर्थन मांगा. मशाल जुलूस के दौरान युवा राजद जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे.

दूसरी तरफ रालोसपा के द्वारा बंद के समर्थन में लोगों को एकजुट करने के लिए एक मशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस का नेतृत्व रालोसपा नेता बबन कुशवाहा एवं शिव प्रसाद कुशवाहा कर रहे थे. जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्टेशन पर पहुंच कर समाप्त हुआ. जहां सभी ने शनिवार को आयोजित होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया.

मशाल जुलूस के दौरान बंद समर्थकों ने नगर के लोगों से भी बंद में उनका समर्थन मांगा. बंद समर्थकों ने कहा कि एनआरसी तथा सीएए दोनों देश विरोधी कानून हैं. सरकार इस तरह के कानून को लाकर देश को बांटना चाहती है. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
















No comments