Header Ads

पैक्स चुनाव में दिखा एक-एक वोट का दम, पाण्डेयपट्टी में मनोरंजन पांडेय के सिर पर फिर सजा ताज़, जगदीशपुर में जयतेश की हुई विजय ..

जगहों पर पुराने एवं नए प्रत्याशियों की जीत का अंतर बेहद मामूली रहा है. वहीं, तीन पंचायतों में अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जो गया. ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि, अबकी बार विजयी उम्मीदवारों के ऊपर विकास की बड़ी जवाबदेही रहेगी.

- संध्या 6:00 बजे तक साफ हुई पूरी तस्वीर.
- 3 पैक्सों में निर्विरोध रहे अध्यक्ष, अधिकांश में कांटे की टक्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन को लेकर सुबह 8:00 बजे से जारी मतगणना के परिणाम सुबह 10 बजे से आने शुरु हो गए थे. इस बार जहां कई पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं वहीं, दूसरी तरफ कई पंचायतों में नए प्रत्याशियों ने भी उनका भ्रम तोड़ दिया है. यही नहीं कई जगहों पर पुराने एवं नए प्रत्याशियों की जीत का अंतर बेहद मामूली रहा है. वहीं, तीन पंचायतों में अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जो गया. ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि, अबकी बार विजयी उम्मीदवारों के ऊपर विकास की बड़ी जवाबदेही रहेगी.

सदर प्रखंड के पंचायतों की मतगणना के लिए बक्सर उच्च विद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया था. शाम 6 बजे तक सभी पंचायतों के परिणाम आ गए तथा सभी विजयी पैक्स अध्यक्षों को बीडीओ के द्वारा प्रमाण पत्र भी बाँट दिए गए.

जीत के बाद खूब उड़े अबीर-गुलाल:

जीत के बाद सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई वहीं, दूसरी तरफ जीते हुए प्रत्याशी अपने बयानों से प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे थे. खुंटहा पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने जीत के बाद दिए अपने बयान में बताया है कि, अबकी बार के चुनाव में कुछ ऐसे लोग उनका विरोध कर रहे थे जो शराब तथा दूसरों की जमीन हथियाने के जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े हुए है. उन्होंने बताया कि अबकी बार वह प्रमुखता से पैक्स गोदाम बनवाने का काम करने के साथ अन्य काम भी करेंगे. वह पैक्स के विकास के लिए अबकी बार दुगने जोश के साथ आगे बढ़ेंगे. पांडेयपट्टी के मनोरंजन पांडेय ने भी जीत के बाद पैक्स के विकास को कृतसंकल्पित रहने की बात कही. जगदीशपुर से जीते जयतेश ने बताया कि, वह मतदाताओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा पैक्स से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे.

दलसागर में 1 वोट के अंतर से हुई हार-जीत:

मतदान के दौरान दलसागर पंचायत के परिणाम में उस वक्त विकट स्थिति खड़ी हो गयी जब अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के परिणाम बराबर हो गए. बाद में पुनः गिनती शुरू होने के बाद एक मत से विवेक कुमार विजयी घोषित हुए. उन्होंने विनोद कुमार को हराया.


पंचायत - विजेता और निकटतम प्रतिद्वंदी को प्राप्त मत: 

उमरपुर - ब्रजेश राय  - 191 
 विजय कुमार राय  - 93 

कमरपुर - उमाशंकर राय- 621 
पवन कुमार राय - 314

छोटका नुआंव - अवधेश राय - 559 
सुधेश चंद्र राय - 211

खुंटहा - जितेंद्र कुमार सिंह- 700 
राहुल सिंह 602

करहंसी - बिहारी साह - 429
बबन साह - 425 

जगदीशपुर - जयतेश कुमार सिंह - 615
विजय बहादुर - 525

पाण्डेयपट्टी - मनोरंजन पांडेय- 764
मणिभूषण कुमार पांडेय- 274


बोगसा - अनिल कुमार - 602
रामाश्रय सिंह - 479

सोनवर्षा - उमेश कुमार सिंह - 333
रमेश सिंह - 326

नदाँव - राजकुमार चौहान - 633
रामप्रवेश सिंह- 609

जासो- संतोष पाठक - 239
सत्येन्द्र पाठक - 172

बरुना - प्रेम सागर सिंह - 586
सुरेंद्र कुमार- 469

दलसागर - विवेक कुमार सिंह -267
विनोद कुमार सिंह -266

चुरामनपुर - अजय श्रीवास्तव (निर्विरोध)

महदह - योगेंद्र कुमार सिंह  (निर्विरोध)

अहिरौली - बबलू राय (निर्विरोध)
















No comments