केंद्रीय कारा में 12 घंटे के अंदर दूसरे बंदी की मौत ..
दोनों की मौत अचानक से हो गई है. ठंड से मौत होने की बात पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. दूसरी तरफ नव वर्ष के प्रथम दिन ही केंद्रीय कारा के दो कैदियों की मृत्यु के पश्चात कारा के कैदियों समेत प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
- मुक्त कारागार में सजा भुगत रहा था बंदी
- इसके पूर्व भी आजीवन कारावास के बंदी की हुई थी मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में 12 घंटे के अंदर 2 कैदियों की मौत हो गई है. पहले आजीवन कारावास के सज़ावार बंदी सुरेश कुम्हार(35वर्ष), पिता- बालखीरा कुम्हार की मौत हो गई. मृतक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि उसने मंगलवार की रात पेट में दर्द होने की शिकायत की थी. जिसके बाद उसे पहले कारा अस्पताल तत्पश्चात सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, दिन में तकरीबन 11:30 बजे एक अन्य मामले में केंद्रीय कारा के मुक्त कारागार में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चरपैठी गाँव के रहने वाले बंदी मास्टर बिंद (80 वर्ष) की मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि, उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने की बात बताई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ठंड से मौत होने की जताई जा रही संभावना:
बताया जा रहा है कि, दोनों मौतों में ठंड एक वजह हो सकती है क्योंकि, दोनों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. मौत की पुष्टि करते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि दोनों की मौत अचानक से हो गई है. ठंड से मौत होने की बात पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. दूसरी तरफ नव वर्ष के प्रथम दिन ही केंद्रीय कारा के दो कैदियों की मृत्यु के पश्चात कारा के कैदियों समेत प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
Post a Comment