मानव श्रृंखला के द्वारा एक बार फिर इतिहास रचने की है तैयारी ..
सभी प्रतिभागियों को उनके निर्धारित स्थल पर 10:45 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाना है ताकि, मानव श्रृंखला निर्माण में कोई असुविधा ना हो. वहीं 12:00 बजे के बाद मानव श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी जिसके बाद सभी संयमित एवं अनुशासित तरीके से कतार बंद होकर सावधानीपूर्वक घर जाएंगे.
- जिला कंट्रोल रूम की की गई है स्थापना, व्यापक हैं सभी इंतज़ाम
- आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर 2:30 बजे तक बाधित रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के संयुक्त निर्देश पर मानव श्रृंखला के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त आदेश जारी किया गया. इसमें बताया गया कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 19 जनवरी को 11:30 से 12:00 बजे दोपहर तक जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन मुद्दों पर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है जिसे सफल बनाने के साथ-साथ इस आयोजन में हर प्रकार की सावधानी रखनी है ताकि श्रृंखला के निर्माण के क्रम में एवं श्रृंखला समाप्त होने के बाद कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.
सभी प्रतिभागियों को उनके निर्धारित स्थल पर 10:45 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाना है ताकि, मानव श्रृंखला निर्माण में कोई असुविधा ना हो. वहीं 12:00 बजे के बाद मानव श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी जिसके बाद सभी संयमित एवं अनुशासित तरीके से कतार बंद होकर सावधानीपूर्वक घर जाएंगे.
अफवाहों पर नहीं ध्यान देने की अपील:
इस दौरान किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि, मानव श्रृंखला के दौरान रेलवे ट्रैक के बाहर ही रुकना होगा जिससे कि, रेलवे का परिचालन बाधित ना हो और प्रतिभागी भी सुरक्षित रहे.
प्रत्येक 100 मीटर पर समन्वयकों की होगी तैनाती, पेयजल की होगी व्यवस्था, यूरिनल का भी होगा निर्माण:
इसके साथ ही प्रत्येक 100 मीटर समन्वयक तथा प्रत्येक 1 किलोमीटर में 10 समन्वयक एवं एक जिम्मेदारी होगी की सहायता से 1 किलोमीटर की परिधि में भाग लेने वाले 2 लोगों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपेंगे. मानव श्रृंखला हेतु एक वरीय प्रभारी पदाधिकारी रहेंगे वहीं उपस्थिति सूची भी बनाई जाएगी इसके अतिरिक्त चिन्हित पदों पर 200 मीटर पर बच्चों एवं आम जनों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई जानी है, जिसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि, वह आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं स्कूलों में कार्यरत रसोइयों के माध्यम से यह कार्य करायें. साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी मुख्य मार्ग उप मुख्य मार्ग पर मानव श्रृंखला में सम्मिलित होने वाले आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर 100 स्क्वायर फीट के घेरे में एक यूरिनल का निर्माण प्रति 500 मीटर पर करेंगे.
तोरण द्वारों का किया गया है निर्माण, 24 घंटे कार्यरत होगा कंट्रोल रूम:
इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों में तोरण अच्छा द्वार बनाए गए हैं, साथ ही साथ मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मानव श्रृंखला के दौरान चिकित्सा तथा अग्निशमन एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था हो. इसका भी निर्देश दिया गया है वहीं, संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों को भी इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ मानव श्रृंखला के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है. जिसमें सुबह 6:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक किसी भी आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है वहीं, उप समाहर्ता अनिल कुमार भी जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे जिनके मोबाइल संख्या 7739563603 पर भी किसी भी आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है.
आपातकालीन व्यवस्थाओं को नहीं किया जाएगा प्रभावित:
सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक प्रशासनिक पुलिस न्यायपालिका मानव श्रृंखला के आयोजन में शामिल वाहनों, आपातकालीन वाहन यथा एंबुलेंस, अग्निशामक, शव वाहन, पानी टैंकर, मीडिया के वाहनों एवं किसी मरीज को लेकर जा रहे वाहनों को नहीं रोका जाएगा.
Post a Comment