Header Ads

वीडियो: ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता ने लगाई फांसी ..

शाम तकरीबन 5 बजे उसी मकान में उनके बगल वाले कमरे में किराए पर रहने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर मोहन कुमार जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर पहुंचे तो उन्होंने कनीय अभियंता को आवाज दी अंदर से कोई उत्तर नहीं आने पर जब उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया तथा सामने का नजारा देखने के बाद उनके होश ही उड़ गए.

- टुड़ीगंज से मानव श्रृंखला में शामिल होकर लौटे थे कनीय अभियंता
- तीन दिन पूर्व ही छुट्टी बिताकर घर से लौटे थे जेई, नोएडा में था घर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग, डुमरांव में कार्यरत कनीय अभियंता अमनदीप सिंह(36 वर्ष) ने बक्सर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, आज  टुड़ीगंज में मानव श्रृंखला की ड्यूटी में तैनात थे. ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने बक्सर के समाहरणालय के समीप स्थित अपने कमरे में बिजली के तार से फंदा फंदा बनाया और वह उस पर झूल गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

शाम तकरीबन 5 बजे उसी मकान में उनके बगल वाले कमरे में किराए पर रहने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर मोहन कुमार जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर पहुंचे तो उन्होंने कनीय अभियंता को आवाज दी अंदर से कोई उत्तर नहीं आने पर जब उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया तथा सामने का नजारा देखने के बाद उनके होश ही उड़ गए. कनीय अभियंता फंदे पर झूल रहे थे. मोहन ने तुरंत इस घटना की सूचना मकान मालिक मनोज कुमार को देने के बाद भागे-भागे चरित्रवन में अवस्थित कार्यपालक अभियंता के निवास पर पहुंचे. हालांकि, वहां उनकी कार्यपालक अभियंता से मुलाकात नहीं हुई तथा उन्होंने फोन पर कार्यपालक अभियंता को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कार्यपालक अभियंता की सूचना पर एसडीपीओ सतीश कुमार तथा नगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सदल बल मौके पर पहुंच गया तथा मामले की जांच में जुट गए. वहीं, घटना की सूचना पर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए.

एक वर्ष से विभाग में थे कार्यरत:

बताया जा रहा है कि, कनीय अभियंता की नई नई नौकरी लगी थी तथा वह पिछले एक वर्ष से डुमरांव के ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग में कार्यरत थे. कनीय अभियंता मूल रूप से गुजरात के सूरत जिले के इच्छानाथ स्टाफ कॉलोनी, केवी -1, मकान संख्या 8 के रहने वाले हैं उनके पिताजी सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे. वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी उनका अपना मकान है. जहां पिछले दिनों छुट्टी लेकर अमनदीप  रहने के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि, वहां से वह 3 दिन पूर्व वापस लौटे थे तथा आज उनकी ड्यूटी टुड़ीगंज में मानव श्रृंखला के दौरान लगाई गई थी. जहां से तकरीबन 3 बजे वह बक्सर लौटे तथा संभवत: 3 से 5 के बीच उन्होंने आत्महत्या कर ली.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि,  प्रारंभिक तौर पर घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है. कोई सुसाइड नोट वगैरह भी नहीं बरामद किया गया है हालांकि, उनका मोबाइल तथा लैपटॉप जब्त किया गया है. जिससे कि जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
वीडियो: 


















No comments