Header Ads

जेईई मेन की परीक्षा में जिले के सपूतों ने लहराया परचम

अमित‍ पिछले साल 12वीं की परीक्षा में बेहतर स्‍थान लाने के बाद कोटा (राजस्‍थान) में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगा. छात्र ने पहली प्रयास में ही जेईई मेन परीक्षा में 98.54 परसेंटाइल अंक लाकर नाम रौशन किया हैं. छात्र के पिता परशुराम यादव कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गांव स्थित मिडिल स्‍कूल में प्रधानाध्‍यापक हैं.

- जिले के दो छात्रों ने परीक्षा में पाया बेहतर स्थान
- माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार की रात संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन - 2020 का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया. इस परीक्षा में जिले के सपूतों ने जिले का नाम रौशन किया है. सिमरी थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अमित कुमार नामक छात्र ने 98.54 पर्सेंटाइल अंक लाकर अपने गांव इलाका सहित जिले का नाम भी गौरवान्वित किया हैं. छात्र अमित कुमार की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बक्‍सर में हुई. अमित‍ पिछले साल 12वीं की परीक्षा में बेहतर स्‍थान लाने के बाद कोटा (राजस्‍थान) में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगा.
अमित कुमार

छात्र ने पहली प्रयास में ही जेईई मेन परीक्षा में 98.54 परसेंटाइल अंक लाकर नाम रौशन किया हैं. छात्र के पिता परशुराम यादव कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गांव स्थित मिडिल स्‍कूल में प्रधानाध्‍यापक हैं. इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पिता और गृहणी माँ को दिया है. अमित अपने दो भाईयों में छोटा हैं. बड़े भाई अतुल कुमार भी मुम्‍बई में इंजिनियर हैं. इस सफलता के बाद छात्र अमित ने बताया कि इस सफलता के बाद अगला टारगेट जेईई एडवांस में बेहतर स्‍थान हासिल करना हैं.
तुषार राय

वहीं, उमरपुर धूम राय के पुरा के रहने वाले तथा पेशे से शिक्षक संजय राय के पुत्र तुषार राय ने आईआईटी जेईई में 98.71 फीसद नंबर प्राप्त किया है. तुषार अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुनैना देवी तथा पिता संजय राय को देते हैं. उनका कहना है कि उन्हीं की बदौलत उन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया है. माता-पिता ने कभी पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं होने दी.


















No comments