- गंगा पूजन के साथ शुरू हुई गंगा कथा
- कथाकार ने बताई अपनी गंगा यात्रा की कहानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के तिवारीपुर गाँव में "गंगा जगाओ अभियान" नामक चार दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस पर गंगा कथा की शुरुआत की गयी.
अभियान के मिडिया प्रभारी अजय साह (बाॅलीवुड अभिनेता) ने बताया कथा वाचक गंगा यात्री-लेखक-कवि-साहित्कार-उपन्यासकार-नाटककार-फ़िल्म एवं धारावाहिक के पटकथाकार निलय उपाध्याय द्वारा इसका आरंभ गंगा पूजन से हुआ. गंगा पूजन के क्रम में कलश स्थापन हुआ और वैदिक मंत्रों से गंगा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, इसके बाद गंगा-कथा का आरंभ हुआ. सबसे पहले निलय उपाध्याय ने बताया कि, किस तरह उन्होंने गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा की और गंगा का हाल देखकर इस तरह विचलित हुए कि घर छोड़ कर गंगा के लिए समर्पित हो गए.
कथा का आरंभ सृष्टि कथा से हुआ. उन्होंने बताया कि, आज से लाखों साल पहले किस तरह सूरज से कोई ग्रह टकराया और पृथ्वी बनी उसके बाद जीवन विकसित हुआ. फिर सूरज से शिव की उत्पत्ति हुई और शिव से गंगा मईया का. उन्होंने बताया कि, गंगा मईया के तीन पथ है,जिसके कारण वह त्रि-पथगा कहलाती है. आकाश में गंगा किस तरह विचरण करती धरती पर उतरती है तथा जीवन को सींचती है, इस पर उन्होंने ने प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि, गंगा जीवन से इस तरह जुड़ी है कि जो हाल गंगा का है, वहीं हाल मनुष्य का होगा और वहीं हाल देश का होगा. गंगा बंधी, देश बंधा, हर आदमी बंधा है। गंगा विभाजित हुई, देश विभाजित हुआ, हर आदमी विभाजित हुआ. गंगा प्रदूषित हुई देश प्रदूषित हुआ और हर आदमी प्रदूषित है. आज गंगा पर गाद जम रही है, देश पर गाद जम रही है और हर आदमी पर गाद जम रही है. गंगा नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा.
आयोजक संजीव तिवारी ने सभी मानव जाति से अपील की उसका मान दें, वरना दुर्दिन आने वाले हैं. प्रलय की विभिषता से मुक्त करने के लिए 'गंगाकथा' का आयोजन किया गया है लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर 'गंगा कथा' का लाभ उठाएं.
उपस्थित लोगों में विष्णु देव तिवारी, श्रीनाथ तिवारी, ऋषिकेश तिवारी, जुगल किशोर चौबे, अमित विक्रम, रिंकू तिवारी, सुमन तिवारी, शिल्पा तिवारी, पंडित विध्धा भास्कर, हरि शंकर तिवारी, भगत जी, तिवारी, अदिती तिवारी, पूजा तिवारी, धनजी तिवारी आदि अनेक गांव के प्रबुद्ध लोग ने भाग लिया.
Post a Comment