मिश्रा परिवार की ओर से हुआ कम्बल वितरण ..
इस दौरान मौके पर आए मेहमानों की खूब खातिरदारी हुई क्योंकि, सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक के अलावा जिला मुख्यालय से भी कई गणमान्य उपस्थित हुए.
- हर वर्ष होता है कंबल वितरण समारोह का आयोजन
- पूर्व तथा वर्तमान विधायक मौके पर रहे उपस्थित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत जिगना गांव में आज उत्सव जैसा माहौल दिखा. मिश्रा परिवार की ओर से जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. इस मौके पर जिगना गांव सहित आसपास के गांवों से जुटे हजारों जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिगना गांव निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर मिश्र जी और उनके पुत्र राम प्रवेश मिश्र जी के घर पर हुआ, जहाँ उनके पुत्रों के तरफ से तमाम तैयारियां की गई थी. मौके पर सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा मिश्रा परिवार के सदस्यों के साथ ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया. इस दौरान मौके पर आए मेहमानों की खूब खातिरदारी हुई क्योंकि, सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक के अलावा जिला मुख्यालय से भी कई गणमान्य उपस्थित हुए.
गौरतलब है कि, मिश्रा परिवार की ओर से हर वर्ष मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है. इस बार किसी कारणवश बिलंब हुआ जिसके कारण बसंत पंचमी को देखते हुए आज कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उधर, कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने दिल खोलकर मिश्रा परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया. दरअसल, जिगना गांव का मिश्रा परिवार शुरू से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहा है और कई मौकों पर इस तरह का आयोजन कर लोगों के साथ जुड़कर उनके दुःख सुख में भागीदार रहता है.
जानकारी देते हुए स्वर्गीय नंदकिशोर मिश्र के पुत्र रामप्रवेश मिश्र ने बताया कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज से बाहर कोई नहीं हैं. गरीब और जरूरतमंद भी हमारे ही समाज के हिस्सा है, ऐसे में इन्हें अलग नजरिये से नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कहा कि, एक दूसरे के काम आना ही असली मानवता है और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने देश के समस्त लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश में हर जगह समाजिक समरसता कायम रहने तथा सभी के सुखी सम्पन्न रहने की कामना की गई.
Post a Comment