Header Ads

कंप्यूटर, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान समेत कई विषयों में है प्रशिक्षकों की आवश्यकता, प्रशासन ने आमंत्रित किए आवेदन ..

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18.1.2020 तक पूर्ण बायोडाटा के साथ अनुभव, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए व्हाट्सएप नंबर 9798305326 पर भेज सकते हैं या एम पी उच्च विद्यालय बक्सर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

- एमपी हाई स्कूल में संचालित जिला कंप्यूटर केंद्र और शारदा कारखाना में है आवश्यकता.
- औपबंधिक है सभी नियुक्तियां, देना होगा बायोडाटा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के एम पी हाई स्कूल मे संचालित जिला कंप्यूटर केंद्र और शारदा कारखाना में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों की आवश्यकता है. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, गणित के 1, अंग्रेजी के 1, सामाजिक विज्ञान के 1, विज्ञान के 1, कंप्यूटर के 3 प्रशिक्षकों की आवश्यकता है. सभी रिक्तियां पूर्णतः अस्थाई/औपबंधिक हैं. मानदेय 2500-3000 रूपया प्रति माह होगा.


गणित,अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान (भौतिक/रसायन/जीव विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ अध्यापन अनुभव एवम् कंप्यूटर प्रशिक्षक हेतु PGDCA में प्रशिक्षक/ MCA/अन्य विद्यालयों अथवा संस्थानों में कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले को वरीयता दी जाएगी.

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18.1. 2020 तक पूर्ण बायोडाटा के साथ अनुभव, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए व्हाट्सएप नंबर 9798305326 पर भेज सकते हैं या एम पी उच्च विद्यालय बक्सर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.


















No comments