Header Ads

अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के शिकार हुए टीकाकरण को पहुँचे हज यात्री ..

जहां उन्हें बताया गया कि सदर अस्पताल में उन्हें टीका दिया जाना है. लेकिन जब आक्रोशित हज यात्रियों ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने मामले को संभालते हुए कहा कि जिन्हें वहां टीका नहीं मिल पाता वह पटना आकर भी टीका ले सकते हैं. 

- बक्सर से 18 यात्री जा रहे हैं हज को
- मंगलवार को करनी है पटना रिपोर्टिंग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हज को जाने वाले यात्रियों को यात्रा पूर्व टीकाकरण को लेकर सोमवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, बक्सर से हज के लिए जाने वाले 18 लोगों को यात्रा शुरू करने से पूर्व रोग प्रतिरोधक टीका दिया जाना होता है. 


टीकाकरण के लिए सुबह तकरीबन 9 बजे से ही सदर अस्पताल में हज यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था लेकिन, दिन में 2 बजे तक भी उन्हें टीका नहीं दिया जा सका. बताया गया कि अस्पताल उपाधीक्षक पहुँचे नहीं हैं. उनके पहुंचने के बाद ही टीका दिया जाएगा. निराश होकर उन्होंने पटना स्थित हज यात्रा कमेटी के प्रदेश कार्यालय में फोन किया, जहां उन्हें बताया गया कि सदर अस्पताल में उन्हें टीका दिया जाना है. लेकिन जब आक्रोशित हज यात्रियों ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने मामले को संभालते हुए कहा कि जिन्हें वहां टीका नहीं मिल पाता वह पटना आकर भी टीका ले सकते हैं.









No comments