Header Ads

किशोरी का अपहरण, मांगी पाँच लाख रुपये की फिरौती ..

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार अपराह्न तीन बजे के करीब की है, जब किशोरी घर से किसी काम से निकली थी. शाम तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया. सारी रात खोजबीन के बावजूद किशोरी का कहीं पता नहीं चला. इस बीच रविवार को एक फोन आया.

- नहर थाना क्षेत्र का है मामला.
- नामजद लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई है प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी किशोरी का अपहरण के बाद परिजनों से पांच लाख रुपया फिरौती की मांग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में परिजनों द्वारा मुहल्ले के आठ लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोपितों पर किशोरी को अगवा करने में मदद करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार अपराह्न तीन बजे के करीब की है, जब किशोरी घर से किसी काम से निकली थी. शाम तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया. सारी रात खोजबीन के बावजूद किशोरी का कहीं पता नहीं चला. इस बीच रविवार को एक फोन आया. जिसमें किशोरी के उसके पास होने की जानकारी देते हुए पांच लाख रुपयों की मांग की गई. साथ ही पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई. किशोरी के अपहरण में परिजनों ने मुहल्ले के आठ लोगों पर सहयोग का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है.










No comments