Header Ads

उमस भरी गर्मी के कारण बेहोश हुए बच्चे, जिलाधिकारी ने दिया स्कूलों को मॉर्निंग करने का निर्देश ..

इसी बीच सोमवार को मध्य विद्यालय चुरामनपुर समेत कई विद्यालयों में आधा दर्जन बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली. शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोप गुट रंजन सिन्हा ने बताया कि बच्चे एक गर्मी से बेहोश हो गए थे. 
चुरामनपुर मध्य विद्यालय में गर्मी के कारण बेहोश हुआ बच्चा

- चुरामनपुर मध्य विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों में बेहोश हुए कई बच्चे.
- मंगलवार से 6:30 से 11:30 तक संचालित होंगे विद्यालय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गर्मी की मार बच्चों पर कुछ ज्यादा ही पड़ रही है. ऊपर से 1 जुलाई से समय परिवर्तन के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों की हालत ही खस्ता हो गई थी. इसी बीच सोमवार को मध्य विद्यालय चुरामनपुर समेत कई विद्यालयों में आधा दर्जन बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली. शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोप गुट रंजन सिन्हा ने बताया कि बच्चे एक गर्मी से बेहोश हो गए थे. 

उधर, जिलाधिकारी इस परेशानी को समझा तथा तुरंत ही आगामी 7 जुलाई तक 12वीं तक के सभी विद्यालयों को पूर्व निर्धारित सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश जारी कर दिया बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश के पश्चात स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी राहत मिलेगी.









No comments