हथियार दिखाकर रौब जमा रहा था युवक, हंगामा होने पर हथियार फेंक कर भागा ..
बताया कि, मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है. विशेष कुमार नामक युवक हथियार लेकर कुणाल देव नामक दुकानदार को धमकाने के लिए पहुंचा था हालांकि, शोर-शराबा होने पर वह हथियार फेंक कर भाग निकला.
- नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार का है मामला
- लोडेड हथियार लेकर रौब जमाने पहुंचा था युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया बाजार में दुकान पर पहुंच कर हथियार दिखाकर रौब जमाने तथा फिर हो-हल्ला होने पर हथियार फेंक कर भाग जाने का मामला सामने आया है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नया बाजार के रहने वाले कुणाल देव नामक एक किराना दुकानदार रविवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान नया बाजार वार्ड संख्या-4 के रहने वाले बिगन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र विशेष कुमार दुकान पर पहुंच गया तथा हथियार लहरा कर रौब जमाने लगा. इसी बीच दुकानदार द्वारा शोर-शराबा किए जाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने उक्त युवक को खदेड़ दिया, जिसके बाद वह हथियार फेंक कर भाग निकला.
जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है. विशेष कुमार नामक युवक हथियार लेकर कुणाल देव नामक दुकानदार को धमकाने के लिए पहुंचा था हालांकि, शोर-शराबा होने पर वह हथियार फेंक कर भाग निकला. मामले में पीड़ित दुकानदार के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. जिसे जब्त कर लिया गया है।
Post a Comment