Header Ads

वीडियो: डीजीपी के निर्देश पर चला अभियान 29 मजनू हिरासत में, गुंडा रजिस्टर में दर्ज हो सकता है नाम ..

यह सभी विभिन्न स्कूल तथा कोचिंग संस्थानों के आसपास मंडरा रहे थे. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेते हुए इनके परिजनों को बुलाया तथा उन्हें बांड भरने के बाद छोड़ा गया. हालांकि, अभी भी कुछ मजनू पुलिस की हिरासत में है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

- बक्सर तथा डुमराँव में चलाया गया अभियान
- बांड भरकर छोड़ने की है तैयारी, दोबारा पकड़े जाने पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा नाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बक्सर पुलिस को सख्त हिदायत दी है कि, वह मनचलों तथा सड़क छाप मजनुओं को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे. डीजीपी के निर्देश पर जिलेभर में ऑपरेशन मजनू चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस ने बक्सर तथा डुमराँव में संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए तकरीबन 29 सड़क छाप आवारा गर्दों को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन मजनू के दौरान बक्सर नगर से कुल 15 तथा डुमराँव नगर से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी विभिन्न स्कूल तथा कोचिंग संस्थानों के आसपास मंडरा रहे थे. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेते हुए इनके परिजनों को बुलाया तथा उन्हें बांड भरने के बाद छोड़ा गया. हालांकि, अभी भी कुछ मजनू पुलिस की हिरासत में है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि, पिछले दिनों अपनी बक्सर यात्रा के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि, बक्सर समेत पूरे राज्य में ऑपरेशन मजनू चलाया जा रहा है. जिसमें बक्सर उनका गृह नगर है ऐसे में बक्सर पर विशेष ध्यान है. ऐसे मनचलो तथा लोफरों को टारगेट किया जा रहा है जो कि, सड़कों पर चलने वाली लड़कियों तथा महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं तथा बाइक लेकर सड़क पर मटरगश्ती करते फिरते हैं. डीजीपी ने कहा है कि, ऐसे मनचलों को पहले तो हिरासत में लेकर समझाया बुझाया जाएगा लेकिन, अगर उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ तो उनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: 


















No comments