Header Ads

ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में भाई ने पुलिस को बताई लाइव कहानी, आठ में से पांच अभियुक्तों की बताई पहचान, दो गिरफ्तार..

अभियुक्तों के साथ उनका पुराना विवाद है जिसको लेकर तकरीबन 20 दिन पूर्व इन लोगों के द्वारा छोटे भाई पर गलत छेड़खानी का आरोप लगाया गया था. तीन-चार दिन पूर्व इनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी तथा फिर इस घटना को अंजाम दे दिया गया.

- मामले में पांच नामजद समेत आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
- परिजनों ने किया सड़क जाम, आश्वासन के बाद हुआ अंतिम संस्कार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार की देर शाम नगर के गोलंबर के समीप स्थित विश्वामित्र कॉलोनी में बस संचालक राजू यादव की हत्या के बाद मृतक के भाई के द्वारा पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उधर, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ हथियार के लाइसेंस आदि मांगों को लेकर आक्रोशित परिजनों एवं अन्य लोगों के द्वारा शुक्रवार की सुबह शव को सिंडीकेट चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया गया. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश कुमार सिंह एवं डुमराँव विधायक ददन पहलवान के हस्तक्षेप के बाद मृतक के आश्रितों को मुआवजा, हथियार के लाइसेंस के साथ-साथ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटाया गया.
मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, घटना में मृतक के भाई के द्वारा पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनमें से दो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. अपने आवेदन में मृतक के भाई उदय कुमार ने बताया है कि,  अभियुक्तों के साथ उनका पुराना विवाद है जिसको लेकर तकरीबन 20 दिन पूर्व इन लोगों के द्वारा छोटे भाई पर गलत छेड़खानी का आरोप लगाया गया था. तीन-चार दिन पूर्व इनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी तथा फिर इस घटना को अंजाम दे दिया गया.

मृतक के भाई ने बताई घटना की पूरी कहानी, मिली थी जाननामजद से मारने की धमकी:

औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, मृतक राजू सिंह के भाई उदय सिंह के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि, गुरुवार की शाम राजू बाजार से कुछ घरेलू सामान खरीद कर विश्वामित्र कॉलोनी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान शाम तकरीबन 6:45 बजे घर से ही कुछ दूरी पर स्थित बागीचे में तीन बाइकों पर सवार सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा के रहने वाले मुन्ना प्रधान, रामाकांत प्रधान, विक्की प्रधान, विजय शंकर प्रधान तथा अशोक प्रधान तथा अन्य तीन अज्ञात अभियुक्तों ने राजू सिंह को घेर लिया. जिसके बाद रामाकांत प्रधान के कहने पर मुन्ना प्रधान ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर उनके भाई के सिर में सटाकर गोली मार दी और फिर सभी हथियार लहराते हुए बाइकों पर बैठ कर भाग निकले. मृतक के भाई ने बताया है कि, इन्हीं अभियुक्तों के द्वारा तीन-चार दिन पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.













No comments