Header Ads

जिलाधिकारी ने थामी पर्यावरण संरक्षण की मशाल ..

इसके पूर्व जिला पदाधिकारी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निमित्त वातावरण निर्माण के क्रम में ब्रह्मपुर प्रखंड पहुंचकर ब्रह्मपुर एवं चौगाईं के जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उनसे मानव श्रृंखला में भागीदारी की बात कही गई.

- मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी के लिए डीएम ने किया जिले का दौरा
- कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में एक साथ हाथ से हाथ जोड़कर शराबबंदी दहेज उन्मूलन बाल-विवाह उन्मूलन तथा जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में अपना भी योगदान अवश्य दें ताकि, बिहार देशभर के लिए एक मिसाल कायम कर सके यह कहना है जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह का. डुमरांव में आयोजित मशाल जुलूस के माध्यम से आम जनों को मानव श्रृंखला में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे थे. 

इसके पूर्व जिला पदाधिकारी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निमित्त वातावरण निर्माण के क्रम में ब्रह्मपुर प्रखंड पहुंचकर ब्रह्मपुर एवं चौगाईं के जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उनसे मानव श्रृंखला में भागीदारी की बात कही गई.

डीएम ने कहा कि, जलवायु में काफी परिवर्तन आया है. अत्याधिक गर्मी पड़ रही है. जिससे जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है. पानी के बगैर मनुष्य एवं पशु का जीवन खतरे में पड़ गया है. प्रकृति के साथ अत्याधिक छेड़छाड़ के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. भावी पीढ़ी को देने के लिए हमारे पास प्राकृतिक संपदा का अभाव होते जा रहा है. ऐसे में हम सबों को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना होगा कि, कैसे पर्यावरण संतुलन को कायम रखा जा सके इसके लिए आसपास वृक्षारोपण के साथ-साथ पानी की अनावश्यक बर्बादी को रोकना होगा. पुराने कुओं, तालाबों को पुनर्जीवित कर वर्षा जल का संचयन करना होगा. अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाना होगा.

बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों के साथ मानव श्रृंखला बनाने का अभ्यास किया. इसके बाद वह सिमरी प्रखंड पहुंचे जहां सिमरी के साथ-साथ चक्की प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ उन्होंने बैठक कर जल जीवन हरियाली एवं नशाबंदी तथा दहेज मुक्ति एवं बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में बन रहे मानव श्रृंखला में गोलबंद होने की अपील की. संबोधन के पश्चात आईसीडीएस कार्यालय में वृक्षारोपण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्होंने लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए उतप्रेरित किया.


















No comments