सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई संकल्प सभा
प्रखंड के सभी कर्मियों ने एक साथ यह संकल्प लिया कि, आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी तथा जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाएंगे.
- जीविका दीदियों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
- विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग्स बनाकर लोगों को किया जा रहा प्रेरित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका दीदियों, आशा कर्मियों, तथा प्रखंड के सभी कर्मियों ने एक साथ यह संकल्प लिया कि, आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी तथा जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाएंगे.
इसके पूर्व जीविका दीदियों के द्वारा एक जागरूकता रैली निकालकर भी प्रखंड क्षेत्र में लोगों को आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर प्रखंड कार्यालय तथा बक्सर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में भी मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. साथ ही साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित विभिन्न प्रकार के पेंटिंग बनाकर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी.
Post a Comment