Header Ads

कल मौनी अमावस्या, आज से ही पहुँचा श्रद्धालुओं का जत्था ..

नेपाल से तकरीबन डेढ़ सौ श्रद्धालु पहुंचे हैं. मौनी अमावस्या को लेकर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों में रहती है. मोक्षदायिनी गंगा होने के कारण कई लोग पिंडदान जैसे कर्तव्य का निर्वहन भी करते हैं. 
रामरेखा घाट पर सजाई गई पूजा सामग्री की दुकान

- पीढ़ियों से निभा रहे हैं आस्था की परंपरा
- कल स्नान कर जल अर्पण के लिए गंगाजल लेकर करेंगे प्रस्थान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मोनी अमावस्या को लेकर बक्सर में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा है बताया जाता है कि मौनी अमावस्या शुक्रवार को है और बक्सर में मोक्षदायिनी व उत्तरायिणी गंगा होने के नाते स्नान किये जाने का और भी विशेष महत्व है. इस कारण आसपास के जिला समेत उत्तरी बिहार व नेपाल क्षेत्र के कई जिले से भी गंगा स्नान को श्रद्धालु उमड़े हैं. बल्कि, दूरदराज से पहुंचने वाले बहुतेरे श्रद्धालु एक दिन पूर्व ही यहां पड़ाव ले चुके हैं. नेपाल से तकरीबन डेढ़ सौ श्रद्धालु पहुंचे हैं. मौनी अमावस्या को लेकर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों में रहती है. मोक्षदायिनी गंगा होने के कारण कई लोग पिंडदान जैसे कर्तव्य का निर्वहन भी करते हैं. 

दूरदराज से पहुंची है श्रद्धालुओं की भीड़: 

बक्सर की धरती पर नेपाल के साथ ही गोपालगंज, रक्सौल, बख्तियारपुर, समस्तीपुर आदि समेत कई इलाके से पीढि़यां-दर-पीढि़यां विधि-विधान से गंगा स्नान कर यहां का पवित्र जल अपने देवालयों में जलार्पित करते चली आ रही हैं. उनका आगमन एक दिन पूर्व या पहले से ही होने लगा. हालांकि, कई श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह ही पहुंचेंगे. बहुतेरे अपने निजी वाहनों से यहां पहुंचते हैं. इनके जत्थे में महिला एवं पुरुष दोनों होते हैं. कमरथु पुरुष (कावड़ चढ़ाने वाले) जो कम से कम 20 या इससे अधिक की संख्या में होते हैं, ऐसे जत्थे सैकड़ों में नजर आते हैं. 

दिन भर लगा रहा जाम, पुलिसकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत:

गुरुवार को ऐसे श्रद्धालुओं के आगमन से नगर में विभिन्न जगहों पर जाम जैसी स्थिति रहे एक तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ दूसरी तरफ शादी विवाह के मौसम होने के कारण वैवाहिक कार्यों में लगे वाहनों की भी दोनों ने शहर में जाम जैसी स्थिति कर दी थी. गोलंबर से लेकर मॉडल थाना  तक उधर एसपी आवास रोड में भी जबरदस्त जाम लगा था.  जिससे लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह समेत ट्रैफिक पुलिस के जवान दिनभर संघर्षरत रहे.


















No comments