नुक्कड़ नाटकों से सीधे जनता के दिल तक पहुंचा जल-जीवन-हरियाली का संदेश ..
नुक्कड़ नाटकों को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है. मनोरंजक नाटकों के द्वारा लोगों को सार्थक संदेश किए जा रहे हैं, जिसके द्वारा वह सरकार के अभियानों का महत्व भी समझ रहे हैं तथा अपनी तथा अपने आगे आने वाली पीढ़ी के भविष्य की चिंता भी कर रहे हैं.
- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कला केंद्र ने चलाया अभियान.
- नाटकों के साथ संगीतमय प्रस्तुति से महिला व पुरुष कलाकारों ने किया जन-जन को किया जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 19 जनवरी को बन रही मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इन सभी अभियानों के बीच कुछ ऐसे कार्य भी किए जा रहे हैं जो जनता के मन पर सीधे प्रभाव डाल रहे हैं, तथा उन्हें अपने तथा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को लेकर सतर्क कर रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली शराबबंदी तथा दहेज मुक्ति के संदेश को लेकर प्रशासनिक निर्देश पर मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कला केंद्र के माध्यम से जिले भर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटकों को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है. मनोरंजक नाटकों के द्वारा लोगों को सार्थक संदेश किए जा रहे हैं, जिसके द्वारा वह सरकार के अभियानों का महत्व भी समझ रहे हैं तथा अपनी तथा अपने आगे आने वाली पीढ़ी के भविष्य की चिंता भी कर रहे हैं.
जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस सराहनीय पहल को सफल बनाने के लिए आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कला संस्कृति विभाग के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी तथा उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा है.
मानव श्रृंखला के दौरान लोग दिन के 11:30 बजे से 12:00 बजे तक एक दूसरे का हाथ पकड़ बिहार ही नहीं पूरे देश की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं. उस दिन सभी को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि, मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कला केंद्र के कलाकार मनोहर पंडित, शेम्पी पंडित, किरण कुमारी, रिंकू कुमारी, सरोज मतलबी, निरंजन कुमार राम, प्रेम चंद्र कुमार राम, सौरभ सागर समेत कई कलाकार कला जत्था में शामिल होकर नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं. शुक्रवार को भी डुमराँव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म, भोजपुर, सिमरी तथा ब्रह्मपुर में अभियान चलाया गया.
इस दौरान वे सभी गीत-संगीत तथा नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी. नुक्कड़ नाटकों के दौरान आपार जनसमूह भी देखने को मिल रहा था.
Post a Comment