Header Ads

सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आरडीयू, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को दुरुस्त करना प्राथमिकता ..

अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा तथा रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर वह सिर्फ दावे नहीं करेंगे बल्कि, इन पर काम करने के लिए उनके पास मास्टर प्लान भी है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष

- विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयार है राष्ट्रीय दल यूनाइटेड
- शीघ्र ही सभी विधानसभा प्रत्याशियों के नाम की होगी घोषणा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियां भले ही विभिन्न मुद्दों की बात करें लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो जमीन से जुड़े मुद्दों की फिक्र करते हैं.उनके लिए ना तो जाति ना ही धर्म और ना ही कोई और समीकरण चुनावी जीत के गणित में फिट बैठता है. कुछ ऐसे ही मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा हुंकार भरी जा चुकी है. राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ भैया जी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 243 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. 

उन्होंने बताया कि, उनके पार्टी के उम्मीदवार सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस संदर्भ में एक प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बजरंगी तिवारी के नाम की घोषणा की वहीं, बक्सर जिला अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र पासवान के चयन की जानकारी उन्होंने मीडिया कर्मियों को दी. इस दौरान अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा तथा रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर वह सिर्फ दावे नहीं करेंगे बल्कि, इन पर काम करने के लिए उनके पास मास्टर प्लान भी है.

केवल पढ़ाई कराएंगे शिक्षक, अस्पतालों में होंगे चिकित्सक:

उन्होंने बताया कि, उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद सबसे पहले शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों के अलावा अन्य कार्यों से मुक्त करेगी ताकि वह नई पीढ़ी को तैयार करने में अपना अहम योगदान दें. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए न सिर्फ संसाधनों को मुहैया कराना बल्कि चिकित्सकों की भी नियमित उपस्थिति अस्पतालों में सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता है.

हवाई नहीं बल्कि, जमीनी होंगे उम्मीदवार:

विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पर उन्होंने अभी अपने पत्ते तो नहीं खोले लेकिन एक बात स्पष्ट कर दी कि, उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर संबंधित विधानसभा के बाहरी लोगों को टिकट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि, उनका उद्देश्य कुछ नया करना नहीं करना बल्कि, कामों को ठीक से करना है. उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता तक ठीक से पहुंच जाएं तथा कमीशनखोरी बंद हो यह उनकी प्राथमिकता होगी. अनिल राय ने बताया कि, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार के रूप में कई नामों का सामने होने के कारण तत्काल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की जाएगी लेकिन, जल्द ही बक्सर विधानसभा समेत सभी विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सचिव डॉ. विवेकानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी तिवारी, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के साथ-साथ दिनारा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार, तिवारी उर्फ डब्लू, रामाशंकर भर, शशिकांत राय, राहुल कुमार सिंह, शम्मी कुमार तिवारी, निर्मल पासवान, जितेंद्र राय, गिरदावल राजभर, सुरेंद्र राजभर तथा संजय राय मौजूद थे.















No comments