एक किलोग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार ..
बताया कि, बीती रात वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे एक बोलेरो वाहन को रोका गया.
- वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप वाहन जांच के दौरान मिली सफलता
- भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं गिरफ्तार कार सवार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार की देर रात गंगा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब एक बोलेरो कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे दो व्यक्तियों को तकरीबन एक किलोग्राम गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस बाबत प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, बीती रात वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे एक बोलेरो वाहन को रोका गया. नियमित जांच के दौरान वाहन में सीट के नीचे छुपा कर रखे एक पैकेट में रखे तकरीबन एक किलोग्राम गांजे के साथ भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार और शत्रुघ्न कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया.
Post a Comment