कार चोरी मामले में मोटर मैकेनिक पुलिस हिरासत में ..
बताया जा रहा है कि, पुलिस उसके बाद विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को इलियास मिस्त्री को हिरासत में ले लिया गया.
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी स्कॉर्पियो
- एक आरोपित अब भी पकड़ से बाहर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्कॉर्पियो मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ कर मामले की जानकारी ली जा रही है. हालांकि, अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दरअसल, मामला पिछले वर्ष दिसंबर माह की 22 तारीख की रात को चोरी हुई स्कॉर्पियो कार से जुड़ा हुआ है. जब डुमराँव निवासी आनंद कुमार वर्मा की स्कॉर्पियो कार नया भोजपुर के मोटर मकैनिक इलियास मिस्त्री के गैरेज से चोरी हो गई थी. मामले में वाहन मालिक ने मोटर मकैनिक इलियास मिस्त्री के साथ-साथ चालक मोबिन खान को आरोपी बनाते हुए 23 दिसंबर को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. बताया जा रहा है कि, पुलिस उसके बाद विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को इलियास मिस्त्री को हिरासत में ले लिया गया.
इस बात की पुष्टि करते हुए डुमराव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि, हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसके आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि, वाहन चोरी में उसकी क्या भूमिका रही है और यदि उसकी संलिप्तता वाहन चोरी में है तो वाहन को कहाँ खपाया गया?
Post a Comment