Header Ads

मंदिर के पुजारी को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर ..

वहीं, बाइक सवार हमलावर भाग निकला. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला.
- पुराने विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के समीप मंदिर से पूजा कर लौट रहे एक पुजारी को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल पुजारी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर किया जा रहा है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दलसागर के रहने वाले स्वर्गीय श्री राम चौबे के 50 वर्षीय पुत्र हरेंद्र चौबे स्थानीय काली मंदिर से में प्रतिदिन पूजा करने के लिए जाते हैं. बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे जब वह मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे उसी वक्त पुरानी रंजिश में सोनवर्षा के रहने वाले चुरकी पांडेय नामक व्यक्ति ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. गोली उन्हें पीठ में लगी जिससे कि वह वही अचेत होकर गिर गए. वहीं, बाइक सवार हमलावर भाग निकला. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है.

इस संदर्भ में पूछे जाने पर इलाज कर रहे चिकित्सक अनिल सिंह ने बताया कि, गोली लगने के बाद शरीर से बाहर नहीं निकल पाई है गोली अंदर ही फंसी हुई है. ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया जा रहा है. वहीं, घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है मामले की जांच की जा रही है.















No comments