Header Ads

जिले के 2 स्थानों से मिली दो लाशें, नहीं हो पा रही पहचान..

अज्ञात शव किसका है पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पहले सुबह स्थानीय लोगों से ऐसी जानकारी मिली कि मझवारी गांव के समीप आहर में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है.

- नावानगर एवं सिमरी थानाक्षेत्र  से मिली हैं लाशें.
- लाशों की पहचान करने में जुटी है पुलिस. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो लाशों के मिलने से सनसनी फैल गई है. पिछले कई घंटों से पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि ये लाशें किसकी है. लेकिन, पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि, पहली लाश नावानगर थाना क्षेत्र के रामपुर के किनारे झाड़ियों से मंगलवार की रात को मिली है. यह लाश एक 14 वर्षीय किशोरी की है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, हत्या कर लाश को यहां फेंक दिया गया है. किशोरी में लाल रंग का सूट पहना हुआ है. मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि, प्रथम दृष्टया हत्या कर लाश फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. इस संदर्भ में  आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है लेकिन अब तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है.
उधर, सिमरी थानाक्षेत्र के मंझवारी गांव से दक्षिण आहर से बुधवार को पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है. अज्ञात शव किसका है पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पहले सुबह स्थानीय लोगों से ऐसी जानकारी मिली कि मझवारी गांव के समीप आहर में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. सूचना को आधार मान पुलिस घटनास्थल पर गई और शव को बरामद कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष का कहना है कि दो दिन पूर्व मृतक आस-पास के गांव में भटकते हुए भी नजर आया था बावजूद इसके वह कौन था पुलिस की तहकीकात कर रही है.












No comments