4483 मतदाता रविवार को चुनेंगे दो वार्डों पार्षद ..
मतदान और मतगणना के लिए नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- पूरी हुई सभी तैयारियां, वार्ड 13 व 27 में होना है चुनाव
- बनाए गए हैं चार मतदान केंद्र, किए गए व्यापक इंतजाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के दो वार्डों में 9 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है बताया जा रहा है कि एक ही दिन में मतदान के साथ-साथ मतगणना भी संपन्न हो जाएगी जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. मतदान और मतगणना के लिए नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस बाबत जानकारी देते हुए नगर परिषद के सहायक निर्वाचित पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, उपचुनाव के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिस पर मतदाता सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि, वार्ड संख्या 13 एवं 27 के वार्ड पार्षदों के रिक्त पदों के लिए मतदान संपन्न कराने हेतु वार्ड संख्या 13 में पुराना नगर परिषद कार्यालय के बाएं तथा दाएं भाग में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही वार्ड संख्या 27 के लिए एमपी उच्च विद्यालय के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बीडीओ के अनुसार वार्ड संख्या 13 के निर्वाचन के लिए 2783 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं वार्ड संख्या 27 में 1618 मतदाता मतदान करेंगे. नगर परिषद उप चुनाव में वार्ड संख्या 13 में 4 तथा 27 में 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है.
Post a Comment