वीडियो: पुलिस ने लूट कांड का किया उद्भेदन, असली-नकली हथियार के साथ चार गिरफ्तार ..
साथ ही साथ पुलिस ने एक देशी कट्टा, 325 बोर के चार जिंदा कारतूस, तथा लोहे का बना नकली खिलौने नुमा कट्टा भी बरामद किया है. इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
- गोलंबर के पास माइक्रो फायनांस कंपनी से हुई थी लूट की घटना
- दो थानों से एक के बाद एक कर पकड़े गए चार अभियुक्त, लूटे रुपये भी मिले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे बक्सर के गोलंबर के पास माइक्रो क्रेडिट संस्था के कार्यालय में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ साथ लूटी गई राशि में से कुछ रकम को बरामद करने में सफलता पाई है. साथ ही साथ पुलिस ने एक देशी कट्टा, 325 बोर के चार जिंदा कारतूस, तथा लोहे का बना नकली खिलौने नुमा कट्टा भी बरामद किया है. इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
इस बाबत प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे गजेंद्रपुरी गोलंबर के पास कैशपर माइक्रो क्रेडिट संस्था के कार्यालय में घुसकर तथा हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन किए गए 15 हज़ार 72 रुपये एवं मोबाइल लूट लिया गया था. इस संदर्भ में औद्योगिक थाना कांड संख्या 19/319 दर्ज कराया गया था. कांड का उद्भेदन करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो कि, अनुसंधान में लगी हुई थी.
इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर 13 फरवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से परमजीत कुमार यादव को पकड़ा गया जिसके पास लूटी गई 35 सौ रुपये की राशि एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं, पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त अभिमन्यु कुमार यादव को भी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. उस के पास से लूटी हुई रकम में 15 सौरुपए की बरामदगी हुई. साथ ही साथ एक अन्य अभियुक्त श्रवण पासवान को पकड़ा गया जिसके बाद लूटी हुई 3 हज़ार रुपये की राशि तथा लोहे का खिलौना नुमा कट्टा एवं लूट में प्रयुक्त किए गए हीरो होंडा मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. श्रवण कुमार की निशानदेही पर उसी गांव के रहने वाले ओम प्रकाश पासवान नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
एसपी ने बताया कि, टीम के सदस्यों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार पुलिस निरीक्षक डी.आई.यू. प्रभारी अविनाश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, डीआईयू के राजेश मालाकार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविकांत, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश शर्मा, डी.आई.यू सिपाही सोनू तिवारी तथा जैकी कुमार शामिल थे.
वीडियो:
Post a Comment