नए जिलाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार, निवर्तमान जिलाधिकारी को दी गई विदाई ..
इस दौरान प्रभार ग्रहण करने के पश्चात सभी से परिचय का दौर चला. अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय दिया और कौन क्या-क्या विभाग देख रहे हैं इसकी भी जानकारी दी. यही नहीं अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी के प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त की.
- समाहरणालय में जिलाधिकारी ने लिया विभिन्न विभागों का पदभार
- फेयरवेल में मौजूद रहे जिले के तमाम अधिकारी व प्रबुद्ध जन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव पदस्थापित जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया. समाहरणालय में उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह से रजिस्ट्री एवं ट्रेजरी समेत गोपनीय तथा सामान्य प्रभार ग्रहण किया. देर शाम सर्किट हाउस में नवागत जिलाधिकारी का स्वागत तथा निवर्तमान जिलाधिकारी की विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
समाहरणालय इस दिन जिलाधिकारी के आगमन को लेकर पहले से ही तैयार था. जिलाधिकारी के पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रभार ग्रहण करने के पश्चात सभी से परिचय का दौर चला. अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय दिया और कौन क्या-क्या विभाग देख रहे हैं इसकी भी जानकारी दी. यही नहीं अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी के प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि देर शाम सर्किट हाउस में नवागत का स्वागत और पुरातन जिलाधिकारी की विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया.
मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निर्वाचन पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल के एसडीओ, डीटीओ, सब रजिस्ट्रार, समेत अन्य सभी प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के तमाम प्रभु भजन समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी को भावभीनी विदाई दी.
Post a Comment