अलग-अलग कचरा देने वाले नागरिकों को मिलेगा पुरस्कार ..
नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले जो नागरिक कचरे को अलग-अलग करके देंगे नगर परिषद न सिर्फ उन्हें पुरस्कृत करेगी बल्कि, जिन वार्डों में सबसे अधिक घरों से अलग-अलग कचरे आएंगे उस वार्ड को आदर्श वार्ड घोषित किया जाएगा.
- अच्छा प्रदर्शन करने वाले वार्ड को घोषित किया जाएगा आदर्श वार्ड
- कचरा पुनर्चक्रण को लेकर गंभीर है नगर परिषद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कचरे के पुनर्चक्रण की महत्वाकांक्षी योजना नगर में शुरू नहीं हो पा रही है. इस योजना के नहीं शुरू होने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. मूल और सबसे प्रमुख कारण है कचरे का अलग-अलग नहीं प्राप्त होना. बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि, लोग अभी भी जागरुक नहीं है तथा वह सूखे तथा गीले कचरे को अलग-अलग कर नहीं दे रहे हैं जिसके कारण कचरे का पुनर्चक्रण नहीं हो पा रहा.
ऐसे में नगर परिषद ने अब नई रणनीति पर काम करने का विचार किया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले जो नागरिक कचरे को अलग-अलग करके देंगे नगर परिषद न सिर्फ उन्हें पुरस्कृत करेगी बल्कि, जिन वार्डों में सबसे अधिक घरों से अलग-अलग कचरे आएंगे उस वार्ड को आदर्श वार्ड घोषित किया जाएगा.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि घरों से निकलने वाले कचरे के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए उसके पुनर्चक्रण की योजना सरकार के द्वारा बनाई गई है. इस योजना के अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या 33 में 1 पिट का भी निर्माण किया गया है, जिसमें प्लास्टिक के कचरे से जहां पुनः उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जाएगा वहीं, गीले कचरे से खाद बनाने की परियोजना पर कार्य किया जाएगा. इस योजना को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक यह है कि, कचरे को अलग-अलग संग्रहित किया जाए, जिसके लिए नगर के सभी वार्डों में दो तरह के डस्टबिन बांटे गए हैं. एक डस्टबिन का रंग नीला तथा दूसरे का रंग हरा है. नीले में जहां सूखा वहीं, हरे में गीला कचरा लोगों को देना है.
हालांकि, लोग अभी भी अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं, तथा दोनों कचरों को एक साथ मिलाकर दे दे रहे हैं. ऐसे में कचरे को पुनर्चक्रण करने की योजना भी फलीभूत नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि, पर्यावरण को सुरक्षित रखने की पहल में नगर परिषद को सहयोग करने वाले लोगों को परिषद के द्वारा पुरस्कृत किए जाने की योजना है. ऐसे लोग जो कचरे को अलग-अलग करके देंगे उन्हें नगर परिषद पुरस्कृत करेगी. यही नहीं, जिस वार्ड से ज्यादातर लोग अलग-अलग कचरे देंगे उस वार्ड को आदर्श वार्ड घोषित करते हुए वार्ड में जनोपयोगी सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा.
Post a Comment