Header Ads

पर्व को लेकर सक्रिय हुई पुलिस को मिली सफलता, लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद

हालांकि, चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि यह खेप किसकी है और कहाँ ले जाई जा रही थी? 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र में बरामद की गई शराब
- जब्त कार के नंबर के आधार पर की जा रही शराब माफिया तक पहुंचने की कोशिश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली पर्व को लेकर शराब तस्कर अवैध शराब का स्टॉक जमा करने में जुट गए हैं. हालांकि, पुलिस भी ऐसे अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा लख के  समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

दरअसल, वाहन जाँच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोका तथा जांच शुरु की इस दौरान 1000 बोतल बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की (180 एमएल/प्रति) विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि यह खेप किसकी है और कहाँ ले जाई जा रही थी?  साथ ही शराब माफिया तक पहुंचने के लिए भी पुलिस अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई. 

रोहित ओझा की रिपोर्ट












No comments