वीडियो: शराब तस्करी रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने का प्रयास ..
दौरान वाहन जांच के क्रम में नशे की हालत में एक लग्जरी कार चालक ने बेतरतीब वाहन चालन करते हुए न सिर्फ बैरियर को तोड़ दिया बल्कि, उसके तेजी से भागने के क्रम में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी बाल-बाल बचे.
- नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु सीमा पर हुई घटना.
- वाहनों की औसत जांच के लिए पहुंचे थे नगर थाना के पुलिस कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब तस्करों के विरुद्ध जांच अभियान चला रहे पुलिसकर्मियों को एक लग्जरी कार से कुचलने का प्रयास किया गया हालांकि यह प्रयास सफल नहीं हुआ तथा आरोपित समेत अन्य को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, बिहार यूपी की सीमा वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट के समीप मॉडल थाना की पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहन जांच के क्रम में नशे की हालत में एक लग्जरी कार चालक ने बेतरतीब वाहन चालन करते हुए न सिर्फ बैरियर को तोड़ दिया बल्कि, उसके तेजी से भागने के क्रम में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी बाल-बाल बचे. बाद में पुलिस की टीम के द्वारा खदेड़ कर वाहन चालक समेत कार सवार सभी लोगों को नशे की हालत में हिरासत में ले लिया गया.
जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं वाहन को भी जप्त कर लिया गया. बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार सभी कार सवार उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं.
इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा औचक जांच अभियान में वाहनों की सघन तलाशी देर रात तक ली गई.
वीडियो:
Post a Comment