Header Ads

177 हड़ताली शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी ..

अपर सचिव आरके महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों में चल रहे हड़ताल एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का जायजा लिया तथा वैसे शिक्षक जो परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में योगदान नहीं दे रहे उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन तक के निर्देश दिए हैं.

- विभागीय आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नगर थाने में दिया आवेदन
- अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे शिक्षक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय नारायण झा ने मूल्यांकन कार्य से विरत शिक्षकों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उधर जिलाधिकारी अमन समीर भी स्पष्ट कर दिया है कि, योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि, अपर सचिव आरके महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों में चल रहे हड़ताल एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का जायजा लिया तथा वैसे शिक्षक जो परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में योगदान नहीं दे रहे उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन तक के निर्देश दिए हैं.

अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त होने के बावजूद शिक्षकों ने कर्तव्य में लापरवाही बरतते हुए अपना योगदान नहीं किया है. ऐसे में शिक्षकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कुल 177 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि, माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर शिक्षक हड़ताल पर हैं. हालांकि, सभी शिक्षकों द्वारा इस हड़ताल का समर्थन नहीं किया गया है.

रोहित ओझा












No comments