वीडियो: आपसी झगड़े में डंपर लेकर एक ने दूसरे को खदेड़ा, गेहूं की फसल को पहुंचाया नुकसान ..
मामले को लेकर धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, खेतों में फंसे डंपर को किसी तरह बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि, इससे गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
- धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर खुर्द गांव का मामला.
- स्थानीय निवासी के बयान पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर खुर्द गांव में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि, एक युवक ने दूसरे युवक को डंपर लेकर खदेड़ दिया. जान बचाने के लिए युवक जब खेतों में भागा तो दूसरे युवक ने खेतों में ही डंपर घुसा दिया. गनीमत यह रही कि कीचड़ होने के कारण डंपर फंस गया और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. मामले को लेकर धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, खेतों में फंसे डंपर को किसी तरह बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि, इससे गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
घटना के संदर्भ में स्थानीय निवासी विकास कुमार राय, पिता चंद्रविलास राय ने बताया है कि, 11 मार्च को दिन में तकरीबन 10:00 बजे खेत घूमने के लिए गए थे इसी बीच स्थानीय निवासी कामेंद्र चौधरी उर्फ टुन्ना चौधरी ने उन्हें डंपर पर लेकर दौड़ा दिया. जान बचाने के लिए वह खेतों में भाग गए लेकिन टुन्ना डंपर लेकर उनके पीछे-पीछे आता रहा और वाहन को खेतों में घुसा दिया. स्थिति यह हुई कि खेतों में लगी गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि, पूर्व के किसी झगड़े को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
वीडियो:
Post a Comment