दुर्घटनाओं के शिकार हुए सीआरपीएफ के जवान, एक की मौत एक घायल
घटना को लेकर जख्मी जवान के भाई के त्रिपुरारी मिश्रा के बयान पर कारचालक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर थाने लाई. जबकि, कार चालक फरार बताया जाता है.
जवान को श्रद्धांजलि देते साथी जवान |
- अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं
- बच्चों को बचाने के क्रम में एक जवान की मौत, दूसरे को कार ने मारी टक्कर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भरियार ओपी क्षेत्र थाना के पांडेय डेरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दीनबंधु गोंड़( 40 वर्ष) की मंगलवार को एक बच्चे को बचाने में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. जवान की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि, मृतक जवान छुट्टी में गांव आए थे.
होली खेलने के बाद सीआरपीएफ जवान अपने घर के नजदीक ही बोरिंग पर बाइक से स्नान करने गए थे. स्नान के बाद वे बाइक से घर आ रहे थे, तभी रास्ते में सड़क पर होली खेल रहे बच्चे बाइक के आगे आ गए. बच्चे को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सामने दीवार में जा टकराई. हेलमेट पहने नहीं होने के कारण सिर में चोट लगने से वे मौके पर ही बेहोश हो गए. बच्चों ने उनके स्वजनों को सूचना दी, जिसके बाद स्वजन सहित आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, इलाज के दौरान ही मौत हो गई. चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बक्सर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया.
बता दें कि, मृतक सीआरपीएफ दिल्ली 231 बटालियन में कार्यरत थे और फरवरी माह में अपने भतीजे की शादी में शरीक होने आए थे. 26 फरवरी को तिलक और 2 मार्च को शादी संपन्न हुई. जवान होली बाद ड्यूटी पर जानेवाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी सीआरपीएफ कैंप कोईलवर आरा के 47 बटालियन सहायक कमांडो सुभाष चंद्र झा जवानों के साथ मृतक के गांव पांडेय डेरा पहुंचे और मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, सैन्य बल की तरफ से 50 हजार रुपये नकद राशि स्वजनों को तत्काल सहायता के रूप में दी गई. जवान की मौत से पत्नी रमिता देवी और पुत्री रिंकी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के दो लड़के और चार लड़कियां हैं. जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है.
दूल्हे की कार ने बाइक में मारी टक्कर, सीआरपीएफ जवान जख्मी:
वहीं, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच-84 पर कृतसागर गांव के समीप दूल्हा-दुल्हन को ले जा रही कार ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को टक्कर मार दी. जिससे जवान गंभीर रूप जख्मी हो गया. घटना के बाद जख्मी को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं, कार चालक के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जानकारी की अनुसार सोमवार की सुबह शाहपुर थाना के बरिसवन गांव से दूल्हा-दुल्हन लेकर कार बक्सर की ओर जा रही थी. इसी दौरान आगे चल रहे बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के योगियां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दीपक मिश्रा उर्फ रजनीकांत मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जवान होली में छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे. घटना को लेकर जख्मी जवान के भाई के त्रिपुरारी मिश्रा के बयान पर कारचालक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर थाने लाई. जबकि, कार चालक फरार बताया जाता है. थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने कहा कि कार चालक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Post a Comment