Header Ads

हिंसक तथा आपराधिक घटनाओं ने डाला होली के रंग में भंग, दो दिनों में तीन की मौत, दर्जनों घायल ..

डुमराँव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में होली के दिन पूर्व से चले आ रहे नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की इस घटना में स्थानीय निवासी शिवशंकर यादव की पत्नी शारदा देवी (55 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गई, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 
 राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल में घटना की जांच करने पहुंचे एसपी

- विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं ने बदरंग कर दी होली.
- राजपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की एसपी ने स्वयं की जांच

बक्सर टॉप  न्यूज़, बक्सर: जिले में होली के मस्ती के बीच कई अपराधिक तथा हिंसक घटनाओं ने रंग में भंग डालने का काम किया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहां 3 लोगों की मौत हो गई वहीं, दर्जनों घायल हो गए. पहली घटना होलिका दहन के दिन धनसोई थाना क्षेत्र के करैला गांव में हुई जहां स्थानीय निवासी सुरेश चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र चंदन का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि, चंदन होलिका दहन के शौच करने के लिए खेतों की तरफ गया था, जिसके बाद वह लौटा नहीं. अगले दिन सुबह उसकी लाश गांव से तकरीबन दो सौ मीटर दूर बधार में मिली. जिस क्षेत्र में उसकी लाश मिली है वह सीमावर्ती रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में पड़ता है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

उधर, डुमराँव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में होली के दिन पूर्व से चले आ रहे नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की इस घटना में स्थानीय निवासी शिवशंकर यादव की पत्नी शारदा देवी (55 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गई, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. 

उधर, होली की शाम राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल में एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव होली के अगले दिन खेतों में पड़ पड़ा मिला. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्नेही यादव (65 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात वह खाना खाकर खेतों की तरफ गए थे. लोगों ने समझा कि वह खेतों पर ही सो गए होंगे लेकिन, अगली सुबह उनकी लाश खेतों से बरामद की गई. गला दबाकर हत्या करने के बाद उनके शरीर पर ईंट-पत्थरों से प्रहार भी किया गया था. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एसपी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

होली का त्यौहार बीतने के बाद अगले दिन सुबह बुधवार को मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गाँव में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें जमकर  लाठिया भांजी गई वहीं, 2 राउंड गोलियां भी चली. इस घटना में स्थानीय निवासी लाल बिहारी पांडेय (50 वर्ष) के सिर में गंभीर चोटें लगी जिससे कि, वह बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, एक पक्ष के विनय कुमार पांडेय (30 वर्ष) को पैर में गोली लग गई. जबकि तीन चार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. गोली लगने से घायल विनय को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. वहीं, लाल बिहारी पांडेय को गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.















No comments