बिजली विभाग की लापरवाही से नगर में हुए दो हादसे, तीन मवेशियों की मौत, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक ..
गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति खंभे की चपेट में नहीं आया वरना मवेशी के स्थान पर किसी आदमी की मौत हो जाती. स्थानीय निवासी तथा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रविराज ने बताया कि बिजली विभाग बेहद लापरवाही से कार्य कर रहा है.
- नगर के मुनीम चौक के समीप करंट की चपेट में आकर मवेशियों की मौत
- कोइरपुरवा मोहल्ले में विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से बाल-बाल बची युवक की जान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मुनीम चौक के पास सुबह-सुबह विद्युत प्रवाहित खंभे की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौत हो गई. बाद में स्थानीय वार्ड पार्षद रमेश वर्मा की पहल पर उन मवेशियों को वहां से हटाया गया.
वार्ड पार्षद ने बताया के खंभे में कई दिनों से करंट आ रहा था जिसकी सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दी गई थी. जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने सीमेंटेड पोल लगाने की बात कही थी लेकिन, खंभे को बदला नहीं गया. जिसका परिणाम मवेशियों की मौत के रूप में सामने आया. उन्होंने बताया कि, गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति खंभे की चपेट में नहीं आया वरना मवेशी के स्थान पर किसी आदमी की मौत हो जाती. स्थानीय निवासी तथा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रविराज ने बताया कि बिजली विभाग बेहद लापरवाही से कार्य कर रहा है.
उधर, कोइरपुरवा मोहल्ले में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से एक ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बचा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि, अंग्रेज कब्रिस्तान वाले रास्ते में अचानक से विद्युत प्रवाहित बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. संयोगवश उसी वक्त उधर से एक रिक्शा चालक गुजर रहा था. गनीमत यह कि उसका रिक्शा जैसे ही आगे बढ़ा तार टूटकर गिरा अन्यथा अगर तार रिक्शा पर गिरता को किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. स्थानीय निवासी अमृतलाल कुमार ने बताया कि, घटना के काफी देर तक बिजली का तार सड़क पर गिरा गिरा रहा लेकिन विद्युत संबंध विच्छेद नहीं किया गया. तकरीबन एक घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बंद की गई.
इस संदर्भ में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से उनके नंबर 7763814281 पर सम्पर्क किया गया लेकिन, उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया, जिससे कि मामले में उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका.
Post a Comment